ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : कलेक्टर ने ली टास्क फोर्स की बैठक, पल्स पोलियो अभियान के लिए माइक्रो प्लान किया जा रहा तैयार
महासमुंद :  कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में गत दिवस कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में पल्स पोलियो अभियान हेतु टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य व महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री गोयल ने बताया कि इस बार पल्स पोलियो अभियान 17 जनवरी से 19 जनवरी 2021 के बीच आयोजित किया जाना है। इसके अंर्तगत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की यानी पोलियो ड्राॅप्स पिलाई जाएगी। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसके तहत टीकाकरण केंद्रों में 17 जनवरी को बूथ में एवं 18 तथा 19 जनवरी को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चो को पोलियो की खुराक दी जाए। ताकि कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रहे।
 
बैठक में कलेक्टर श्री गोयल ने पल्स पोलियो अभियान के बारें में अभी से प्रचार-प्रसार की गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए आमजन को एस.एम.एस. के माध्यम आपेक्षित जानकारी उपलब्ध कराई जाए। साथ ही पहले की तरह दीवार लेखन, बैनर, पोस्टर्स आदि का प्रयोग भी पूर्व की भांति यथावत जारी रखें। इस अभियान को सुचारू रूप से संचालित कर अधिकाधिक बच्चों को लाभान्वित करने की बात कहते हुए शिक्षण संस्थानों को रविवार के दिन खुले रखने के निर्देश दिए हैं। यहां ऐसे बूथ संचालित होंगे, जहां दो पृथक कक्ष एवं शौचालय इस कार्य के लिए आरक्षित रखे जाएं। इसी प्रकार उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी संचालित किए जाने के लिए भी कहा है।
 
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अरविंद गुप्ता ने पल्स पोलियो कार्यक्रम के पूर्व वर्षो की उपलब्धि की जानकारी दी एवं इस वर्ष के लिए तैयारी के संबंध में अवगत कराया गया। इस बार जिले में लगभग एक लाख से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे के मार्गदर्शन में हाई रिस्क एरिया, रेल्वे बस्ती, घुमन्तु परिवार, ईंट भट्ठा, अर्बन स्लम आदि का चिन्हांकन एवं पल्स पोलियो के हितग्राही 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का चिन्हांकन किया जाएगा एवं सभी चिन्हांकित पोलियो बूथ पर पोलियों की दवा निर्धारित समय पर पिलाई जाएगी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राॅबर्ट मिंज, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री सुधाकर बोदले, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री रोहित कुमार वर्मा, जिला स्वास्थ्य शिशु स्वास्थ्य डाॅ. मुकुन्द राव घोड़ेसवार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

चिकित्सा पर्चियों में लगेगी दो बूंदों वाली स्टैम्प
इस बार के अभियान में आमजन को जागरूक करने के लिए एक विशेष किस्म की स्टैम्प का उपयोग किया जाएगा। इन दिनों तब मरीज स्वास्थ्य संबंधित उपचार के लिए चिकित्सा केन्द्रों में आएंगे तो उन्हें प्रदाय किए जाने वाले दस्तावेज जैसे ओ.पी.डी. एवं आई.पी.डी. पर्ची स्लीप आदि में पल्स पोलियो अभियान संबंधित आवश्यक सूचनाओं की सील लगी होगी। जिससे मरीजों को इसके बारे में जानकारी मिल सकें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook