कोरिया : वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन 13 दिसंबर को, 10 दिसंबर तक करा सकते हैं पंजीयन
कोरिया : नवा छत्तीसगढ़ के दो वर्ष पूर्ण होने पर राज्य शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष 13 दिसम्बर को प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक वर्चुवल मैराथन दौड का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में काविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिले में भी वर्चुवल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। वर्चुअल मैराथन दौड़ में सभी नागरिकों को भाग लेने की पात्रता है। कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रतिभागियों को एक स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर, पार्क, मैदान, रोड या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दौड़ते हुए अपने कुछ सेकंड का वीडियो व फोटो हेशटेग #runwhithchhattishgarh के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। फोटो एवं वीडियो को अपलोड करने का समय 13 दिसंबर को प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके लिए अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार को नोडल अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment