कोरिया : “पढ़ना लिखना अभियान“ के क्रियान्वयन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 05 दिसंबर 2020 को
कोरिया : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित “पढ़ना लिखना अभियान“ के क्रियान्वयन के लिए असाक्षरों, स्वयंसेवी शिक्षकों एवं साक्षरता केन्द्र संचालन हेतु भवन, परिसर चिन्हांकन का प्रशिक्षण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 05 दिसंबर 2020 को अपरान्ह 3.30 बजे से 5.30 बजे तक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा आयोजित किया गया है। उन्होंने “पढ़ना लिखना अभियान“ के क्रियान्वयन हेतु सर्वेक्षण, बैचिंग व मैचिंग के प्रशिक्षण के लिए कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में अपरान्ह 3.15 बजे उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए संबंधितों को पत्र जारी कर दिये हैं।
Leave A Comment