कोरिया : कलेक्टर ने दी 8 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति
कोरिया : विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल के द्वारा अनुशंसित एवं प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के द्वारा अनुमोदित अनुशंसा पत्र पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 6 लाख रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से जिले के विकासखंड खड़गवां के ग्राम पंचायत जरौंधा के चितापारा में मंच निर्माण, ग्राम पंचायत कटकोना के ग्राम सुन्दरपुर में रंग मंच निर्माण एवं ग्राम पंचायत खड़गवां के कब्रिस्तान में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य किया जायेगा।
इसी तरह विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 2 लाख रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से जिले के विकासखंड खड़गवां के ग्राम पंचायत रतनपुर में अटल चैक के पास रंग मंच निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
Leave A Comment