महासमुंद : आबकारी विभाग, महासमुंद ने की अन्य राज्य निर्मिति शराब ज़ब्त
ओड़िसा प्रांत की जेब्रा छाप मदिरा कुल मात्रा 30 लीटर बरामद
महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक के मार्गदशन में आज 04 दिसंबर 2020 को सायं 6.00 बजे गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर जोंक नदी के पास ग्राम खुडमुड़ी घाट के पास आरोपी तुलसराम पांडे आ0 धनीराम पांडे, उम्र 38 वर्ष, साकिन बरपरमाल, थाना बेलटुकरी, जिला-नुआपाड़ा (ओड़िसा) को संदेह के आधार पर विधिवत गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया, तलाशी में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 150 नग पाउच ओड़िसा प्रांत की जेब्रा छाप मदिरा कुल मात्रा 30 लीटर बरामद हुआ। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36, 59(क) केे तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती सवितारानी मेश्राम, आबकारी आरक्षक श्री इरफान अली एवं वाहन चालक श्री गांधी राम ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Leave A Comment