ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : नवा छत्तीसगढ़ के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वर्चुअल मैराथन श्रन विथ छत्तीसगढ़श् का आयोजन 13 दिसंबर को
10 दिसंबर तक होगा ऑनलाइन पंजीयन

कोरिया : राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसंबर को प्रदेशभर में वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। कोविड संकट को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा यह कदम उठाया गया है।
No description available.
 
जिसके तहत बिना भीड़ एकत्रित किए अपने घर के आस-पास, पार्क, मैदान, सड़क या किसी सुरक्षित स्थान पर दौड़ते हुए अपना 30 से 60 सेकंड का वीडियो अपने फेसबुक या ट्विटर पर हैशटैग रन विथ छत्तीसगढ़ #RunWithChhattisgarh लिखकर 13 दिसंबर को सुबह 6 से 11 के बीच अपलोड करना होगा।

आयोजन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन 4 दिसंबर से शुरू हो गया है जो 10 दिसंबर तक चलेगा। इच्छुक प्रतिभागियों को जनसपंर्क विभाग की वेबसाइट http://jansampark.cg.gov.in/ जनसपंर्क डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन या खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वेबसाइट http://www.sportsyw.cg.gov.in/  स्पोर्ट्स वाय डब्ल्यू डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। हर जिले से सबसे पहले पंजीयन करने वाले 300 से 500 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप टी शर्ट भी दी जाएगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook