ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  आबकारी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
बलरामपुर : आबकारी सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु  देषी/विदेषी मदिरा की फुटकर दुकानों के लिए व्यवस्थापन प्रणाली, देषी/विदेषी मदिरा की दरे, दुकाने बंद करना/स्वरूप में परिवर्तन तथा अन्यत्र स्थातंरित करना, शुष्क दिवस, मदिरा दुकानों का खुलने का समय, मदिरा दुकानों में आहाता लाईसेंस, पर चर्चा की गई।
No description available.

संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला आबकारी अधिकारी श्री आलेख राम सिदार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु निर्धारित आबकारी नीति के संबंध में संक्षिप्त जानकारी सलाहकार समिति के सदस्यों को दी।
No description available.

समिति के सदस्यों ने विकासखण्ड शंकरगढ़ के मुख्यालय शंकरगढ़, राजपुर के बरियांे, रामानुजगंज के सनावल, विकासखण्ड कुसमी के मुख्यालय कुसमी में विदेषी मदिरा दुकान खोलने तथा दषहरा के दिन को शुष्क दिवस घोषित करने की मांग की।
No description available.
 
इसी प्रकार मदिरा दुकानों के खुलने के समय को सुबह 10.00 बजे से रात्रि 9 .00 बजे तक खोलन तथा मदिरा सेवन करने वालो के लिए दुकान के नजदीक लाईसेंसी आहाता बनाने, दुकानों में नियमित रेट लिस्ट चस्पा करने व रामानुजगंज में बीयर बार की स्वीकृति हेतु शासन स्तर पर प्रस्ताव प्रेषित करने को कहा।

कलेक्टर ने सदस्यों के प्रस्ताव एवं सुझाव को शासन स्तर पर पहुंचाने की बात कही तथा जिले में संचालित दुकानों में अनियमियता होने पर तत्काल जिला प्रषासन को सूचित करने को कहा। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारी से दुकानों मे चस्पा रेट लिस्ट का अपडेट करते रहने के निर्देष दिये।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook