बलरामपुर : जिले मंे अब तक 54639.60 क्विंटल धान की खरीदी
बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 37 सहकारी समितियों के 40 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से 32472 पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 54639.60 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 4868.40 क्विंटल मोटा धान एवं 49771.20 क्विंटल पतला धान की खरीदी हुई है।
जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 926.0, कुसमी में 2301.60, कामेश्वरनगर में 2410.80, गोपालपुर में 327.60, भेंडरी 560.0, चांदो में 989.20, जमड़ी में 1613.20, जोकापाठ (भरतपुर) में 119.20, डिण्डों में 3309.20, डीपाडीह में 460.0, डोंगरो में 236.80, त्रिकुण्डा में 3914.80, तातापानी में 1776.40, धंधापुर में 2155.20, बरतीकला में 565.60, बरदर में 1142.80, बरियों में 3558, बलंगी में 112, बलरामपुर में 2065.20, बसंतपुर मंे 516.80, भुलसीकला में 448.80, भंवरमाल में 2383.60, महाराजगंज में 3840.80, महावीरगंज में 2243.60, रघुनाथनगर में 1768.40, रनहत में 889.20, राजपुर में 2204.40, रामचन्द्रपुर में 1838.40, रामनगर में 2497.20, वाड्रफनगर में 1949.60, विरेन्द्रनगर में 1569.20, सरना में 1321.20, एवं सेवारी में 2624.80 क्विंटल धान किसानों से खरीदी गयी है। ़
Leave A Comment