ब्रेकिंग न्यूज़

 जनसुरक्षा के साथ बड़ी खिलवाड़: हडबडी मे जुटाई गई भीड का नतीजा, कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि
महासमुंद: पिथौरा तहसील के अन्तर्गत सरकड़ा ग्राम के किसानो के द्वारा अपनी मांगो को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्कजाम  करने का प्रयास किया गया किन्तु मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन की टीम के द्वारा कुछ ही देर मे भीड से मार्ग को मुक्त करा लिया गया। भीड को अन्यत्र शिफ्ट करते हुए प्रत्येक व्यक्ति का कोरोना का टेस्ट कराया गया। इसके परिणाम से यह स्पष्ट है कि ग्रामीणो के द्वारा बड़ी लापरवाही बरती गई है। भीड के रूप मे चक्काजाम का प्रयास करने वाले लोगो मे से समाचार लिखे जाने तक 4 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

 स्पष्ट है कि बिना किसी सुरक्षा मानको के और जनस्वास्थ्य को ध्यान मे रखे सरकडा ग्राम के किसान चंद स्वार्थी तत्वो के बहकावे मे आकर प्रदर्शन करने पहुचे हुए थे जिसका खमियाजा गरीब किसानो को उठाना पड़ा है। 4 पॉजिटिव प्रकरण मिलने के बाद भी अभी और प्रकरण पॉजिटिव पाये जाने की सम्भावना बनी हुई है। ग्रामीणो को उकसाने वालो के विरुद्ध कोरोना संक्रमण के फैलाव का प्रयास करने के आधार पर कड़ी कार्यवाही की मांग उठी है।इन अनैतिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना जरूरी है जो अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिये कोविड 19 के इस संवेदनशील समय में जन स्वास्थ्य को अनदेखा करते हुए भोले किसानों को बर्गलाते हैं और महत्वपूर्ण मार्गों पर चक्काजाम जैसी गतिविधियों को अपनाकर आम राहगीरों के लिये समस्या पैदा करते हैं।  प्रशासन से यही उम्मीद है कि  जिन स्वार्थी तत्वो के द्वारा इस तरह बिना सुरक्षा के भीड जुटा के और किसानो को बरगला कर आम जन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किये जाने का प्रयास किये जाने की पुष्टि हुई है  और जिन्के कारण कोरोना का संक्रमण फैला है उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये। साथ ही इस तरह के अनशन और धरना प्रदर्शनो को अविलंब नियन्त्रित किया जाना चाहिये जिससे जनस्वास्थ्य की सुरक्षा पर इस तरह का गंभीर संकट उत्पन्न होता है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook