बलरामपुर : कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों में आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने जारी किये दिषा-निर्देष
बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान एवं मक्का की खरीदी की जा रही है। गत दिवस कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने पर उपार्जन केन्द्र में आवष्यक व्यवस्था नहीं होना पाया गया।
कलेक्टर ने सभी धान उपार्जन केन्द्रों के नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी तथा सर्व समिति प्रबंधक व धान खरीदी प्रभारी को धान खरीदी केन्द्रों में आवष्यक व्यवस्था सुनिष्चित करने हेतु दिषा-निर्देष दिये हैं।
जारी निर्देषानुसार धान उपार्जन केन्द्र में समर्थन मूल्य/खरीदी समायावधि/षिकायत सुझाव हेतु जारी नम्बर, सभी आवष्यक पंजियों का संधारण, बारदाना में निर्धारित स्टेन्सिल लगाया जाना अनिवार्य है। जिसमें समिति का नाम/पंजीयन क्रमांक/धान के किस्म का स्पष्ट उल्लेख तथा धान उपार्जन केन्द्र में डनेज की व्यवस्था की जावे, चबूतरा में एक लेयर तथा जमीन में दो लेयर डनेज लगाया जावे, धान की स्टेकिंग सही प्रारूप एवं किस्म वार/नया पुराना बारदाना वार अलग-अलग किया जावे।
जिसमें धान के सत्यापन एवं गिनती का कार्य आसानी से हो सके, आर्द्रतामापी यंत्र चालू हालत में उपलब्ध हो, सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में कांटा-बाट उपलब्ध हो, सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में हमालों की व्यवस्था हो, किसानों से खरीदे गये धान की आॅनलाईन एन्ट्री एवं डाॅटा अपलोड प्रतिदिन अनिवार्य रूप से समय पर किया जावे, किसानों से प्राप्त धान को उपार्जन केन्द्र में ढ़ाला करा कर साफ-सफाई कराने उपरान्त औसत अच्छी गुणवत्ता किस्म का धान ही खरीदी किया जावे। किसी भी परिस्थिति में बोरे से बोरे में पल्टी कर धान खरीदी न किया जाये। कलेक्टर के द्वारा दिये गये निर्देषानुसार आवष्यक व्यवस्थाएं नहीं पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
Leave A Comment