ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : “पढ़ना लिखना अभियान“ के माध्यम से असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता की जायेगी प्रदान
साक्षरता कौषल के साथ असाक्षरों को आजीविका गतिविधियों से भी जोड़ा जायेगा

कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्र प्रवर्तित “पढ़ना लिखना अभियान“ के क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।
 
“पढ़ना लिखना अभियान“ के क्रियान्वयन हेतु सर्वेक्षण, बैचिंग व मैचिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अभियान के क्रियान्वयन हेतु चयनित विकासखण्ड व ग्राम पंचायत, नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के चयनित वार्ड, ग्राम पंचायत साक्षरता मिषन समिति व वार्ड साक्षरता मिषन समिति का गठन और सर्वेक्षण दल आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये।

इस अभियान का मुख्य उद्देष्य असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता (पढ़ना, लिखना व अंक गणित कौषल) प्रदान करना है। इसका लक्ष्य 15 वर्ष व अधिक आयु समूह के असाक्षरों को साक्षर करना है।
 
इसका क्रियान्वयन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में किया जायेगा। इसमें विषेश रूप से वर्ष 2020-21 के पश्चात् आगामी पंचवर्षीय कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इसके लिए जिला एवं प्रषिक्षण संस्थान कोरिया में ‘‘जिला साक्षरता केन्द्र‘‘ का गठन भी किया गया है।

जिला साक्षरता केन्द्र कुशल प्रषिक्षकों का प्रषिक्षण, प्रषिक्षण का कार्यक्रम निर्धारण व प्रषिक्षण, ई-सामग्री का निर्माण, कार्यक्रम की माॅनिटरिंग, मूल्यांकन कार्ययोजना निर्माण, कार्यक्रम हेतु सुझाव व फीड बैक आदि कार्य करेगा। इसमें राज्य कार्यालय द्वारा ‘‘प्राईमर‘‘ का निर्धारण किया जाएगा। षिक्षकों को साक्षरता किट प्रदाय किया जाएगा।
 
राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण, रायपुर द्वारा ई-बुक व वीडियो व्याख्यान तैयार किया जाएगा। मोबाईल आधारित साक्षरता सामग्री विकसित की जायेगी। सतर्् 2020-21 के लिए कक्षा का संचालन जनवरी - अप्रैल तक किया जायेगा।

षिक्षकों द्वारा साक्षरता कक्षा का संचालन चार माह की अवधि में 120 घंटे के लिए किया जायेगा। निर्देषात्मक अधिगम के द्वारा षिक्षार्थियों को - समाचार पत्र की हेडिंग पढ़ना, यातायात संकेत को समझना, आवेदन पत्र लिखना, योजनाओं हेतु आवेदन पत्र भरना तथा सरल अंक गणितीय अवधारणा (जोड़, घटाव, गुणा,भाग) सिखाया जाएगा। विभागीय अभिसरण के द्वारा षिक्षार्थियों को साक्षरता कौषल के साथ-साथ विभिन्न आजीविका गतिविधियों के साथ भी जोड़ा जायेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook