ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया :  विधानसभा शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक
डिप्टी कलेक्टर श्री दुबे नोडल अधिकारी नियुक्त

कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने छत्तीसगढ विधानसभा शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक विधानसभा प्रष्नों, ध्यानाकर्षण सूचनाओं एवं प्रस्तावों सूचनाओं की जानकारी प्राप्त करने तथा संबंधित कर्मचारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही पूर्ण कर समय-सीमा प्रष्नों के उत्तर षासन को प्रेशित करने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री एसएस दुबे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
 
इनका मोबाईल नंबर 9340397515, 9425546003, कार्यालय का दूरभाश नंबर 07836-232721 एवं फैक्स नंबर 07836-232722 है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook