ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : पढ़ना-लिखना अभियान के तहत 14 से 19 दिसम्बर 2020 तक किया जाएगा असाक्षरों का चिन्हांकन
महासमुंद : जिले में संचालित होने वाले पढ़ना-लिखना अभियान के तहत् 09 दिसम्बर 2020 को सभी विकासखण्डों में चिन्हांकित सर्वेक्षण दल को सर्वे के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए जिले में चिन्हांकित नगरीय निकाय के 20 वार्डों तथा 31 ग्राम पंचायतों में दस हजार असाक्षरों का चिन्हांकन किया जाएगा जिसमें 14 से 19 दिसम्बर 2020 तक सर्वे करेंगे।

इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के द्वारा ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के वार्डों के लिए प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक 10 असाक्षरों पर एक अनुदेशक का चिन्हांकन किया जाएगा। अनुदेशकों का प्रशिक्षण उपरांत असाक्षरांे के सुविधानुसार 120 घण्टे की पढ़ाई पूर्ण कराए जाएंगे।

इस कार्य के लिए विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड साक्षरता मिशन अभियान समिति तथा जिला स्तर पर जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के माध्यम से माॅनिटरिंग की जाएगी वहीं अकादमिक सहयोग के लिए जिला स्तर पर डाईट महासमुन्द में जिला साक्षरता केन्द्र की स्थापना की गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook