बलरामपुर : मुख्यमंत्री जिला प्रवास को देखते हुए कलेक्टर ने दिये अधिकारियों की जिम्मेदारी
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के आगामी दिवस में प्रस्तावित जिला प्रवास कार्यक्रम को देखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक में कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं सफल आयोजन हेतु अधिकारियांें की ड्यूटी लगाई है।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. को सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह को हेलीपैड तथा कार्यक्रम स्थल में बैरिकेटिंग, स्वागत द्वारा, अतिथियों के सम्मान हेतु स्मृति चिन्ह/षाल तथा भोजन की व्यवस्था, अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री विजय कुमार कुजूर को कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड एवं सम्पूर्ण कानून व्यवस्था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रषांत कतलम को सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा/यातायात की व्यवस्था/हैलीपैड स्थल पर आवष्यक व्यवस्था एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी से समन्वय कर अत्यावष्यक व्यवस्था का संपादन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अजय किषोर लकड़ा को कार्यक्रम प्रभारी तथा कानून व्यवस्था, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रवेष पैंकरा को कार्यक्रम में प्रदर्षनी लगवाना, हितग्राहियों को वितरण करने वाली सामग्री की व्यवस्था का दायित्व, तहसीलदार श्री सुरेन्द्र कुमार पैंकरा एवं सुरेष कुमार राय को पुलिस लाईन हैलीपैड में कानून व्यवस्था, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर श्री के.के. जायसवाल एवं रामानुजगंज श्री विनय गुप्ता को कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार एवं हितग्राहियों के लिए व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बसंत सिंह को हैलीपैड/कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य षिविर का आयोजन, प्राथमिक चिकित्सा हेतु स्टाॅल लगाना तथा कारकेट में चिकित्सा दल, खाद्य एवं पेल पदार्थ की जांच/एम्बुलेंस मय चिकित्सा दल एवं स्टाॅल सेनीटाईजेषन की व्यवस्था, जिला खाद्य अधिकारी श्री षिवेन्द्र बहादुर कामठे को राषन कार्ड वितरण की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बलरामपुर श्री एन. एक्का को मुख्य मंच हेतु व्ही.आई.पी. रिफ्रेषमेंट/सेफ/ग्रीन हाउस, हैलीपैड स्थल पर बेरीकेटिंग, कार्यक्रम स्थल पर टेंट पण्डाल एवं मंच, स्थल पर फ्लेक्स की व्यवस्था एवं विश्रामगृह की सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी श्री आर.आर. दर्राे को कार्यक्रम स्थल में साउण्ड सिस्टम एवं लाईटिंग की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री पी.एस. सुमन को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री आर्र.इ.एस. श्री जितन्द्र देवांगन को लोकार्पण भूमिपूजन से संबंधित कार्यों का वितरण काले ग्रेनाईड पत्थर पर गोल्डन कलर से लेख कराने की सम्पूर्ण व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग श्री आर.नामदेव को कार्यक्रम स्थल/विश्राम गृह में विद्युत आपूर्ति एवं आवष्यकतानुसार जनरेटर की व्यवस्था, जिला परिवहन अधिकारी श्री मृत्यूंजय पटेल को कारकेट एवं अन्य व्यवस्था हेतु वाहन की व्यवस्था, जिला आबकारी अधिकारी श्री आलेख राम सिदार को हैलीपैड पर पायलट की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री यू.एस.राम को मुख्य मंच के सामने व्ही.आई.पी., पत्रकार, सर्वसमाज प्रमुख दीर्घा में आवष्यक व्यवस्था, नगर सेना के कमांडेण्ड श्री एन. खलखो, मुख्य पालिका अधिकारी बलरामपुर श्री तरूण एक्का व रामानुजगंज श्री सुमित मेहता को हैलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड, साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था, सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री एम.पी.बेक को फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी तथा मीडिया प्रतिनिधियों के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था, उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत को कार्यक्रम स्थल पर लगने वाले स्टाॅल हेतु प्रभारी अधिकारी का निर्वहन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर.के.शर्मा को वन अधिकार मान्यता पत्र वितरण, कार्यक्रम के दौरान कला जत्था/सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय लोक कलाकारों का चिन्हांकन, लोक कलाकारों को सभा स्थल तक लाने/पहंचाने तथा कार्यक्रम प्रस्तुती की व्यवस्था, जिला षिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का को कार्यक्रम स्थल हेतु दो-दो उद्घोषक की व्यवस्था साथ ही सर्व समाज के प्रतिनिधियों की सूची प्राप्त कर बैठक/स्वागत व्यवस्था, सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह पैंकरा को कार्यक्रम स्थल/हैलीपेड पर बुके एवं माला की व्यवस्था एवं सामग्री वितरण, सहायक श्रम पदाधिकारी श्री नितेष विष्वकर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जे.आर.प्रधान, सहायक संचालक मत्स्य पालन श्री मुरत सिंह, उप संचालक पशुपालन डाॅ.बी.पी.सतनामी, सहायक यंत्री क्रेडा श्री सुमन किण्डो, उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत, उप संचालक पंचायत बलरामपुर श्री चन्द्रमा यादव को सामग्री वितरण से संबंधित हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर लाना तथा व्यवस्थित तरीके से सामग्री वितरण की व्यवस्था तथा प्रभारी तहसीलदार शंकरगढ़ सुश्री उमा सिंह एवं सहायक संचालक पंचायत सुश्री स्टेला खलखो को महिलाओं को नियत स्थान पर बैठाये जाने की सम्पूर्ण व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है।
Leave A Comment