ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर: पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन सहयोग
ऑपरेशन सहयोग को सफल बनाने नागरिक दें अपना योगदान: पुलिस अधीक्षक

बलरामपुर 13 मार्च : जिला एवं पुलिस प्रशासन जिले में जनता की सेवा तथा पुलिस के सहयोगात्मक प्रयासों के प्रति नागरिकों के बीच विश्वसनीयता बढ़ाने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन करती है। पुलिस की नागरिक के प्रति जिम्मेदारी एवं सहयोग तथा अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने में प्रमुख भूमिका है। पुलिस का आमजनों में भय न हो तथा विभिन्न अपराधों के प्रति सजगता हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा 08 मार्च से 23 मार्च 2020 तक आॅपरेशन सहयोग चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा ने जानकारी दी है कि असामाजिक तत्व तथा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोग नये-नये तकनीकी हथकंडे अपनाकर आमजनता को अपना शिकार बनाते हैं। बैंक संबंधी धोखाधड़ी, मानव तस्करी, नाबालिक बच्चों के अपहरण तथा यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे मामलों में जागरूकता का अभाव देखा गया है। जागरूकता की कमी से अपराधियों के लिए ऐसे लोगों को शिकार बनाना आसान होता है। उन्होंने कहा कि अपराधी का अशिक्षित, लालची तथा नशे में संलिप्त होना ऐसे अपराधों को बढ़ावा देता है। बलरामपुर पुलिस प्रशासन का यह प्रयास है कि क्षेत्रीय स्तर पर हमारे जिले में होने वाली घटनाओं एवं अपराधों के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जा सके। 

आॅपरेशन सहयोग के अन्तर्गत जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालयों एवं भवनों तथा सार्वजनिक स्थानों में पोस्टर बैनर के माध्यम से एटीएम कार्ड से होने वाले धोखाधड़ी से बचाव के तरीके, यातायात नियमों की जानकारी, मानव तस्करी तथा बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की जानकारी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री कोसिमा ने बताया कि प्रचार-प्रसार तथा जागरूकता का प्रमुख उद्देश्य अपराधों की प्रवृत्तियों के बारे में जानकारी देना है ताकि नागरिक अपराधों के प्रति सतर्क रहें। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि आॅपरेशन सहयोग को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो तथा अपराधों मे कमी आये।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook