ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : ऊर्जा दक्ष उपकरण की स्थापना से रोशन हो रहा जिला चिकित्सालय

जिला चिकित्सालय को प्रतिमाह लगभग 17 हजार यूनिट बिजली
एवं एक लाख रूपए की हुई बचत
No description available.

महासमुंद : ब्यूरो आॅफ एनर्जी इफिसीयेंशी (ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा (क्रेडा) के सहयोग से देश में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने एवं ऊर्जा बचत किए जाने के लिए संदेश के उद्देश्य से शासकीय भवनों में पूर्व में स्थापित विद्युत उपकरण को बदल कर ऊर्जा दक्ष उपकरण की स्थापना का कार्य किया जा रहा है, जिसकी विद्युत खपत क्षमता बहुत कम होती है।
 
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा (क्रेडा) महासमुंद के जिला प्रभारी अधिकारी श्री नंदकुमार गायकवाड़ ने बताया कि जिला चिकित्सालय महासमुंद में पूर्व में स्थापित विद्युत उपकरण जैसे ट्यूब लाईट, स्ट्रीट लाईट एवं पंखा को बदल कर नया ऊर्जा दक्ष ट्यूब लाईट 524 नग, स्ट्रीट लाईट 14 नग एवं पंखा 300 नग का स्थापना कार्य क्रेडा द्वारा जिला चिकित्सालय के तकनीकी अमलांे के साथ किया गया है। जिससे जिला चिकित्सालय के विभिन्न कमरों में विद्युत की समस्या नहीं होती। उन्होंने बताया कि पूर्व में स्थापित ट्यूब लाईट क्षमता 40 से 55 वाॅट, स्ट्रीट लाईट 60 वाॅट एवं पंखा 60 से 80 वाॅट के स्थान पर नया ऊर्जा दक्ष उपकरण ट्यूब लाईट क्षमता 18 वाॅट, स्ट्रीट लाईट 25 वाॅट एवं पंखा 28 वाॅट का स्थापना कार्य किया गया है। जिससे जिला चिकित्सालय का प्रतिमाह लगभग 17 हजार यूनिट बिजली एवं 95 हजार से एक लाख रूपए की बचत हो रही है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook