ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद: वर्मी खाद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभागीय अमलों द्वारा, गौठान समूहों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
महासमुंद:  छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी अंतर्गत जिले के गौठान में पशुओं के चारे की व्यवस्था करने के लिए जिले के कृषकों द्वारा पैरादान किया जा रहा है। कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी.आर. घोड़ेसवार द्वारा बुधवार 09 दिसम्बर को ग्राम बम्हनी के गौठान का निरीक्षण किया गया।
No description available.
 
इस दौरान गौठान में कृषकों द्वारा 17 ट्राली पैरादान किया गया है। अब तक 4 गौठानों में 35 ट्राली पैरादान कृषकों द्वारा किया गया है तथा कृषकों द्वारा स्वयं आगे आकर पशुओं की चारा की व्यवस्था के लिए पैरादान किया जा रहा है।
No description available.
 
इस तारतम्य में गौठानों में लोकास्ट तकनीकी से वर्मी खाद निर्माण के लिए ग्राम बरोण्डाबजार में 25 टांका निर्माण किया गया है। साथ ही 03 गौठानों में भी 10-10 टांके लोकास्ट तकनीकी से वर्मी टांका तैयार किया गया है, जिसमें वर्मीखाद निर्माण की प्रक्रिया अपनायी जा रही है। गौठान में लोकास्ट तकनीकी के माध्यम से वर्मी खाद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभागीय अमलों द्वारा गौठान समूहों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook