ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद:  राम वनगमन पथ बाईक रैली के लिए कर सकते है आॅनलाईन आवेदन
महासमुंद: महासमुंद जिले में 17 दिसम्बर को सुबह 11ः00 बजे जिले की सीमा औराई चैंक पर राम वनगमन परिपथ पर्यटन पथयात्रा एवं विराट बाईक रैली का स्वागत होगा। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयलन ने इसकी तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। राम वनगमन पथ बाईक रैली के लिए प्रतिभागी आॅनलाईन पंजीयन करा सकते हैं। आॅनलाईन आवेदन पंजीयन वेबसाईट https://www.chhattisgarhtourism.in  (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट छत्तीसगढ़ डाॅट इन) पर सकते है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook