ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर:  शासन के प्राथमिकता वाले योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन पर कार्य करें-मनोज पिंगुआ
No description available.
बलरामपुर:  छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा वन एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने न्यू सर्किट हाउस के बैठक कक्ष में विभाग प्रमुखों के साथ विभागीय योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में शासन की प्राथमिकता प्राप्त योजना जैसे गोधन न्याय योजना, वन अधिकार, वन संसाधन, उद्योग एवं उद्यमिता विकास तथा सुपोषण अभियान से जुडे़ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
No description available.
 
प्रभारी सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने गोधन न्याय योजन की समीक्षा करते हुए अब तक क्रय किये गये गोबर की मात्रा, उनका रख-रखवा, नियमित भुगतान तथा वर्मी कम्पोस्ट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट खाद के गुणवत्ता की षिकायत रहती है। अतः गोठानों में तैयार की जाने वाली वर्मी कम्पोस्ट के गुणवत्ता पर विषेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से शासन के प्राथमिकता वाले योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन के साथ कार्य करने को कहा।
 
उन्होंने कहा कि स्थानीय जलवायु के अनुकुल एवं बाजार के मांग के अनुरूप उद्यानिकी फसलों को प्राथमिकता दी जाये, जिससे किसान की आय बढ़े और उनके जीवन में सुधार हो। साथ ही जिले में फूड पार्क की स्थापना करने पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. वनमण्लाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook