कोरिया : गौठानों के लिए किसान बंधु करें अधिक से अधिक पैरादान :मुख्यमंत्री भूपेष बघेल
मुख्यमंत्री ने किया ग्राम घुघरा एवं पुसला में 63.03 लाख रू. के मल्टीयूटीलिटी सेंटर का लोकार्पण
मुख्यमंत्री को किया गया धान की बाली से सजे खुमरी टोपी पहनाकर एवं हल देकर सम्मानित
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम घुघरा एवं पुसला में 63.03 लाख रू. के मल्टीयूटीलिटी सेंटर का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को धान की बाली से सजे खुमरी टोपी पहनाकर एवं हल देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि षासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी आप लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है, इसलिए आप सभी किसान गौठान में अधिक से अधिक पैरादान करें। पैरादान से गौठानों में रहने वाले आपके गांव के पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही हरे चारे की व्यवस्था के लिए चारागाह में नेपियर घास अधिक से अधिक लगायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मवेषियों की सुरक्षा तथा फसलों को चरने से बचाने तथा पशुपालकों को अतिरिक्त आय का जरिया उपलब्ध कराने के लिए गोधन न्याय योजना की षुरूआत की गई है। अब तक 9 किस्तों का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए अधिक से अधिक गोबर एवं धान के विक्रय करने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने की किसानों से बात- मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गौठान में युटिलिटी सेंटर के उद्घाटन के पश्चात गौठान का अवलोकन किया तथा वहां उपस्थिति किसानों से बातचीत भी की। उन्होंने इस दौरान गोबर विक्रय की जानकारी ली। ग्राम सुंदरपुर निवासी कृशक रामबरन सिंह ने बताया कि मुझे गोबर विक्रय से 10 हजार की प्राप्ति हुई है और मैं खुष हूं। इसी तरह ग्राम लटमा निवासी कृश्ण कुमार ने बताया कि उन्होंने इस खरीफ सीजन में 400 बोरी धान का विक्रय किया है।
मुख्यमंत्री ने किया हितग्राहियों को कृशि यंत्रों का वितरण- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कृषि विभाग के अंतर्गत 15 कृषक हितग्राहियों को विकासखण्ड सोनहत के घुघरा गौठान में कृषि यंत्र सामग्री का वितरण किया। इसमें विकासखण्ड सोनहत के ही 5 कृषक हितग्राहियों को 2.48 लाख सब्सिडी पर 5 पावर वीडर, 5 कृषक हितग्राहियों को 2.25 लाख रुपये की सब्सिडी पर सीडड्रिल एवं 5 हितग्राहियों को 99 हजार की सब्सिडी पर स्प्रिंक्लर वितरित किये गए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, नगरीय प्रषासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, कृषि जैव प्रौद्योगिकी एवं मत्स्य पालन मंत्री श्री रवींद्र चैबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, सरगुजा विकास प्राधिकरण एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक श्री विनय जायसवाल, महापौर नगर निगम चिरमिरी श्रीमती कंचन जायसवाल, कमिश्नर सरगुजा संभाग, मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वनवृत्त, कलेक्टर एवं एसपी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Leave A Comment