ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : ’जिले में वर्चुअल मैराथन की तैयारी’
 #Runwithchhattisgarh   हेशटैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें अपनी दौड़ की फोटो या वीडियो

कोरिया : राज्य शासन द्वारा आयोजित प्रथम छत्तीसगढ़ वर्चुअल मैराथन में शामिल होने के लिए कोरिया जिले में लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। इसमें शामिल होने के इच्छुक कोरिया जिले के लगभग 2000 प्रतिभागियों ने अब तक खेल एवं युवा कल्याण तथा जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट ूूूण्ेचवतजेलूण्बहण्हवअण्पदए ूूूण्कचतबहण्हवअण्पद एवं ूूूण्रंदेंउचंताण्बहण्हवअण्पद पर पंजीयन कराया है। इस वर्चुअल मैराथन में जिले के प्रथम पंजीकृत 500 प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लोग पार्क, मैदान या सड़क पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए इस मैराथन में शामिल होंगे। वर्चुअल मैराथन में मैराथन का लोगो और स्लोगन को प्रतिभागी टी-शर्ट पर 13 दिसंबर 2020 रविवार को सुबह 6 से 10 बजे तक चिपकाकर दौड़ेंगे।

प्रतिभागी अपने दौड़ की तस्वीर है या वीडियो लेंगे और उसे रुत्नदूपजीबीींजजपेहंती हेशटैग के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल मैराथन के प्रतिभागियों को किसी भी स्थान में एकत्रित होकर दौड़ लगाना पूर्णतया वर्जित है। यह मैराथन दौड़ राज्य षासन के दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की जा रही है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook