ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : सरगुजा एवं बलरामपुर के प्रभारी सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने पार्वती पुर पहुंचकर प्रकट की शोक संवेदना

राहुल गांधी ने भी पत्र लिखकर मंत्री अमरजीत भगत को शुभ घड़ी में बंधाया ढांढस

सूरजपुर 14 मार्च : खाद्य, नागरिक आपूर्ति योजना, सांख्यिकी मंत्री श्री अमरजीत भगत इन दिनों पितृ शोक के कारण अपने पैतृक ग्राम पार्वतीपुर में है। ज्ञात हो कि विगत दिनों उनके पिता दखलु राम उम्र 80 वर्ष का स्वर्गवास हो गया था। वह दिवंगत आत्मा की शांति हेतु सामाजिक परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज सरगुजा एवं बलरामपुर जिले के प्रभारी सचिव मनोज कुमार पिंगुआ खाद्य मंत्री के पैतृक निवास पार्वतीपुर में पहुंचे इस दौरान सूरजपुर कलेक्टर श्री दीपक सोनी ,पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा भी उपस्थित थे उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया और अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को इस कठिन घड़ी में शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की और अंबिकापुर के संत हरकेवल महाविद्यालय के शिक्षक एवं बीएड विद्यार्थियों ने मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर उनके पिता को श्रद्धांजलि दी वह 2 मिनट का मौन धारण भी किया।

इसके अतिरिक्त अगर बात करें तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंत्री अमरजीत के पिता के निधन पर पत्र लिखकर शोक जताया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि "पिता को खोने की पीड़ा और दुःख मैं समझ सकता हूँ। मेरी संवेदनाएँ इस कठिन घड़ी में आपके और आपके परिवार के साथ हैं। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से मंत्री अमरजीत भगत के स्वर्गवासी पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने विभिन्न अधिकारीगण, कांग्रेस के कार्यकर्ता, मित्रगण पार्वतीपुर मेरे पैतृक निवास आ रहे हैं। ज्ञात हो कि 18 मार्च को ग्राम पार्वतीपुर स्थित मंत्री अमरजीत भगत के पैतृक गाँव में दशगात्र व ब्रह्मभोज कार्यक्रम रखा गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook