ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : ज़िले में वर्चुअल मैराथन के लिए अब तक 2000 से  ज़्यादा प्रतिभागियों ने कराया ऑन लाइन पंजीयन
वर्चुअल मैराथन दौड़  के प्रतिभागी आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दौड़ेंगे
   
महासमुंद : छत्तीसगढ़ में नई सरकार के दो साल पूरा होने पर छत्तीसगढ़ शासन की प्रथम वर्चुअल मैराथन कल रविवार 13 दिसम्बर  को सुबह 06ः00 बजे से सुबह 10ः00 बजे तक होगी। पहली बार होेने वाली वर्चुअल मैराथन दौड़ के लिए महासमुंद जिले में अब तक 2187 प्रतिभागियों ने आॅनलाईन पंजीयन कराया है। 
No description available.

जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरें ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया पहले 10 दिसम्बर तक थी जिसे बढ़ाकर अब 12 दिसम्बर तक कर दिया गया है।
No description available.
 
उन्होंने कहा वर्चुअल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी कही भी समूह में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी उद्यान, मैदान, सड़क या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दौडेंगे  और दौड़ते हुए कुछ सेंकण्ड का वीडियों अथवा फोटों रविवार 13 दिसम्बर की सुबह 06ः00 से 11ः00 बजे तक हैशटैग रनविथ छत्तीसगढ़ के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकंेगे। जिले में 500 पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को पारितोषित के रूप में टी-शर्ट उपलब्ध कराई गई है ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook