महासमुंद : आज 93 लोगों की जाँच रिपोर्ट क़ोरोना पॉज़िटिव
महासमुंद : महासमुंद जिले में आज शनिवार को 93 व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है ।वहीं आज 12 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए । अब तक कुल 6301क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक होकर अपने घर सुरक्षित पहुँच गए है ।
ज़िला स्वास्थ्य से मिली आज की मेडिकल बुलेटिन में बताया की 1165 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 93 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है सरायपाली विकासखंड मैं सबसे अधिक 24 केस मिले है ।
वही पिथौरा से 23,बसना ब्लॉक से 18, बागबाहरा से 15 और महासमुंद ब्लॉक से 13 ,लोगों की जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव पायी गई है । आज की जाँच आरटीपीसीआर से 406 ,ट्रू नाट से 61 और एंटीजन से सबसे ज़्यादा 698 टेस्ट किए गए । इस प्रकार कुल 1165 टेस्ट किए गए ।
ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि जिले में अब तक कुल 7289 कोरोना पॉज़िटिव आए जिनमें से 6301 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें । आज 12 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए । आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 887है ।एक कोरोना पॉज़िटिव की मृत्यु हुई है ।
Leave A Comment