बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज प्रमुख, संघ प्रमुख एवं जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों एवं संगठनों ने मुलाकात कर अपनी मांगें रखी। जिस पर मुख्यमंत्री ने उन मांगों को नियमानुसार परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।

इस दौरान गोंड़, खैरवार, उरांव, नगेशिया, कंवर, कोड़ाकू, आदिवासी समुदाय, पहाड़ी कोरवा, मसीही, ब्राम्हण, क्षत्रिय, शौण्डिक, मार, बंग, कोरवा, मुस्लिम, रौनियार, भूंइहर, यादव, चेरवा, अगरिया, रविदास, नाई, बुनकर, कुम्हार, कुशवाहा, बांसी, बड़ाइक, क्रिश्चन, मछली, विरिजिया, घांसी, पहाड़ी, साहू, कन्नौजिया, पटेल, जायसवाल, कश्यप, रजक समाज के प्रमुखों से मुलाकात की।

साथ ही अधिवक्ता संघ, व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, जिला संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ, छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ, छत्तीसगढ डिप्लोमा अभियंता संघ, छत्तीसगढ शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ, स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ सरगुजा संभाग, छत्तीसगढ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ जिला बलरामपुर एवं जनपद अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात की।
Leave A Comment