सूरजपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बसदेई में मनाया गया विष्व ग्लूकोमा सप्ताह
85 लोगों का नेत्र परीक्षण कर 32 लोगों को प्रेस बायोपिक चश्मा वितरण किया गया
सूरजपुर 16 मार्च : विश्व ग्लूकोमा दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर0एस0 सिंह के मार्गदर्षन में जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में 8 मार्च से 14 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया गया। जिसका थीम ’’वाक्य बिट इनविजिबल ग्लूकोमा’’ अर्थात ’’ न दिखने वाले ग्लूकोमा को हराना’’ पर रखा गया है इसमें इनविजिबल ग्लूकोमा से तात्पर्य दृष्टि की अदृश्यहानि से है जिसका पता तत्काल नहीं चलता है बल्कि कुछ समय बाद चलता है और एक बार हुई दृष्टि हानि को दवाओं से यथावत रख सकते हैं सुधार नहीं सकते इसी तारतम्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई के आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मुकेश गुप्ता के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें 85 लोगों का नेत्र परीक्षण कर आंखों का प्रेशर जांच किया गया व 32 लोगों का प्रेस बायोपिक चश्मा वितरण किया गया नेत्र सहायक अधिकारी डाॅ0 मारुति नंदन चक्रधारी के द्वारा ग्लूकोमा से होने वाले हानि के बारे में विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश राजवाड़े लैब टेक्नोलॉजिस्ट, प्रियंका घोष फार्मासिस्ट, अनु चक्रधारी, अंजुमनिशा, आरती ठाकुर, स्मृति चैबे, विजय राय, आरतीझारिया आदि स्टाफ उपस्थित थे।
Leave A Comment