ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : मद्य निशेध दिवस 18 दिसंबर को
व्यापक सीमा में जनसामान्य द्वारा स्वेच्छा से मद्यपान छोड़ने पर प्रेरित करने वाले को 10 हजार रू. एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर किया जायेगा सम्मानित

कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने 18 दिसंबर को जिले में मद्य निशेध दिवस का आयोजन करने के निर्देष संबंधितों को पत्र जारी कर दिये हैं। इस अवसर पर किसी भी जनप्रतिनिधि, महिला स्व सहायता समूह एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रयास से यदि व्यापक सीमा में जनसामान्य द्वारा स्वेच्छा से मद्यपान छोड़ा जाता है तो संबंधित जनप्रतिनिधि, महिला स्व सहायता समूह एवं स्वयं सेवी संस्था को समारोह आयोजित कर 10 हजार रू. एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

इस हेतु नषा मुक्ति रैली, प्रदर्षनी एवं साहित्यों का वितरण, षपथ एवं सकल्प, नषामुक्त हुए व्यक्तियों का सम्मान, नषामुक्ति में योग की भूमिका एवं योग का प्रदर्षन आदि कार्यक्रम कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिषा निर्देषों का पालन करते हुए आयोजित किये जा सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook