ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : 28 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जिला स्तरीय वर्चुअल प्रस्तुतिकरण दिया गया
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद् रायपुर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय 28 वें राष्ट्रीय बाल ़विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आॅनलाईन वर्चुअल प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कथानक ‘‘सत्त जीवन हेतु विज्ञान’’ से संबंधित विभिन्न उप विषय पर बाल विज्ञान सम्मेलन में 60 छात्र-छात्राओं ने वैज्ञानिक विचार पर आधारित अलग-अलग प्रयोजना प्रस्तुत किया।
 
सीनियर ग्रुप से प्रथम स्थान कुमारी कनिका लकड़ा कक्षा 9वीं, स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंगे्रजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर ने मार्गदर्शक शिक्षक कुमारी नेहा के निर्देशन में छत्त में कृषि फार्मिंग, द्वितीय स्थान कुमारी निहारिका पटेल कक्षा 10वीं शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक बरतीकला ने मार्गदर्शक शिक्षक श्रीमती निर्मला साव के निर्देशन में प्लास्टिक के दुष्परिणाम, तृतीय स्थान सुधीर प्रजापति कक्षा 10वीं शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय महावीरगंज के मार्गदर्शक शिक्षक कुमारी चन्दा सिंह के निर्देशन में ‘‘टू एसिस आॅफ द चारकोल आर वाटर इफेक्ट आॅन प्लांट ग्रोथ’’ प्रस्तुत कर स्थान अर्जित किया।
 
जुनियर ग्रुप से प्रथम स्थान देवनारायण कक्षा 8वीं माध्यमिक शाला कजरीपारा ने गांव के फसल उत्पादन के सर्वे, द्वितीय स्थान सुष्मिता दास कक्षा 8वीं माध्यमिक शाला ओबरी ने तालाब के पारिस्थितिक तंत्र पर मार्गदर्शक शिक्षक श्री बसंत नगेशिया एवं विनोद साहू के निर्देशन में लघु शोध प्रस्तुत किया।

उक्त चयनित जिला के प्रतिभावान बाल वैज्ञानिक जनवरी के द्वितीय सप्ताह में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय बाल वैज्ञानिक सम्मेलन में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज का नेतृत्व करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने जिला स्तरीय वर्चुअल बाल विज्ञान सम्मेलन के सभी प्रतिभागियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook