बलरामपुर : जिला स्तरीय चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर आॅनलाईन वाट्सअप/ईमेल के माध्यम से आयोजित किया जावेगा
बलरामपुर : ब्यूरो आफ एनर्जी एफिसिन्सी न्यू दिल्ली भारत सरकार के निर्देश पर क्रेडा विभाग द्वारा जिला स्तरीय चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।
कार्यक्रम ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता के संबंध है, उक्त प्रतियोगिता ग्रुप ए-कक्षा 5वीं से 8वी तक एवं ग्रुप बी कक्षा 9वीं से 12 तक के छात्र-छात्रा चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता या दोनों में भाग लेने हेतु पात्र होंगे।
चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को ए3/ए4 आकार की शीट में प्रतियोगिता के विषय आधारित अपनी कल्पना को चित्रित करना अनिवार्य होगा। छात्र-छात्राओं को चित्रकला सामग्री जैसे पेंसिल, रंगीन क्रेयाॅन आॅयल पेस्टल्स अथवा पानी के रंगों का उपयोग करना होगा। शीट के अंत में अपना नाम एवं स्कूल का नाम अवश्य लिखना होगा।
इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतियोगिता के विषय पर आधारित अधिकतम 02 स्लोगन स्कैच पेन से लिखना होगा एवं अंत में अपना नाम एवं स्कूल का नाम अवश्य होगा।
उक्त प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर आॅनलाईन वाट्सअप/ईमेल के माध्यम से आयोजित किया जावेगा। स्कूल स्तर पर चित्रकला एवं स्लोगन के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी जिला स्तर चयन हेतु आॅनलाईन के माध्यम से क्रेडा विभाग को उपलब्ध कराना होगा।
जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा जिला स्तर के लिए चित्रकला एवं स्लोगन के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का चयन किया जा कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जावेगा। चित्रकारी प्रतियोगिता के ग्रुप ए एवं बी के विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम पुरस्कार 5 हजार द्वितीय पुरस्कार 3 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 2 हजार का नगद एवं स्लोगन प्रतियोगिता के ग्रुप ए एवं ग्रुप बी के विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम पुरस्कार 3 हजार, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार एंव तृतीय पुरस्कार 2 हजार देकर सम्मानित किया जायेगा।
Leave A Comment