बलरामपुर : सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
बलरामपुर : जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत विभागीय पशु चिकित्सा संस्थानों में पशु चिकित्सक सुविधाओं के सृदृढ़ीकरण करने हेतु रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध मंे स्थानीय व्यवस्था के तहत् जिला प्रशासन के डीएमएफ मद के अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।
जिसके लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवार कार्यालय उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवायें बलरामपुर-रामानुजगंज में 31 दिसम्बर 2020 तक प्रातः 11.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक संबंधित पद के विरूद्ध भर्ती हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक सेट स्व प्रमाणित आवेदन पत्र निर्धारित समय तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु पत्र प्रारूप के साथ जिले के समस्त विकासखण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालयों एवं कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त जनपद पंचायत, जिला एवं उप संचालक पशु संचालक बलरामपुर-रामानुजगंज को सूचना पटल का अवलोकन कर प्राप्त कर सकते हैं।
Leave A Comment