बलरामपुर : कलेक्टर ने किया धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
समिति प्रबंधकों को मक्का की खरीदी के लिए तैयारी करने के दिये निर्देश
बलरामपुर : धान उपार्जन केन्द्र में किसी भी प्रकार का अनियमियता न हो इसके लिए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा धान उपार्जन केन्द्रों का सत्त निरीक्षण किया जा रहा है।

कलेक्टर ने आज उपार्जन केन्द्र चान्दो, सामरी, कुसमी, भुलसीकला, डीपाडीह़कला, सेवारी, धन्धापुर, बरियो, राजपुर एवं पस्ता का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने उपार्जन केन्द्रों में संधारित करने वाली पंजी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने समिति प्रबंधकों को बारदाना में अच्छे ढंग से समिति का स्टंैसिंल लगान,े धान की गुणवत्ता पर विशेेष ध्यान देने तथा छोटे तथा सीमांत किसानों का धान प्राथमिकता से लेने को कहा।

उन्होंने धान के स्टेगिंन में पर्याप्त मात्रा में ड्रेनेज लगाने तथा बारिश की आशंका को देखते हुए धान को तिरपाल से ढककर सुरक्षित रखने को कहा। कलेक्टर ने सभी समिति प्रबंधकों को मक्का की खरीदी के लिए भी तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी को समय पर धान का उठाव करने को कहा।
इस दौरान कलेक्टर द्वारा खरीदे गये धान के बोरे को तौल कर देखा गया। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में आये कृषकों से पूछा कि धान बेचने के कोई परेशानी तो नहीं। इस पर कृषक अयोध्या सिंह एवं कन्नीलाल जायसवाल द्वारा बताया गया कि उन्हें उपार्जन केन्द्र में धान बेचने में कोई परेशानी नहीं है।
उर्पाजन केन्द्र धंधापुर में किसी भी प्रकार का अव्यवस्था न हो इसके लिए कलेक्टर ने पुलिस बल तैनात करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र कामटे, सहायक पंजीयक सहकारिता श्री आर.एन पैंकरा, जिला विपणन अधिकारी श्री अरूण विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री दीपक निकुंज, अनुविभागीय अधिकारी राजपुर श्री आर.एस. लाल सहित खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment