ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया :  झुमका बोट क्लब परिसर में जनसंपर्क विभाग की आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी में पहुंचे कलेक्टर, अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि  और आमजन 18 दिसंबर तक रहेगी प्रदर्शनी
कोरिया : राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित झुमका बोट क्लब परिसर में फोटो विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
No description available.
 
जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इस जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ आज 17 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से हुआ है और यह प्रदर्शनी आम नागरिकों के लिए 2 दिनों के लिए निशुल्क आयोजित है।
No description available.

जिला स्तरीय प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा बीते दो वर्षों में शुरू की गयी विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं-कार्यक्रमों सहित जिला स्तर पर किये गये उत्कृष्ट कार्यों एवं कार्यक्रमों को रेखांकित किया गया है।
No description available.
 
जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्षनी को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। कलेक्टर श्री एसएन राठौर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के साथ साथ आमजन भी प्रदर्षनी का अवलोकन कर शासन की योजनाओं एवं स्थानीय स्तर पर हुए कार्यों को सराह रहे हैं।

इस प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, बिजली बिल हाफ योजना, राम वन गमन पर्यटन परिपथ का विकास, वन आश्रितों के कल्याणकारी योजनाओं, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, ग्रामीण विकास, दाई. दीदी क्लीनिक, सार्वभौम पीडीएस, पढ़ई तुंहर दुआर आदि योजनाओं से संबंधित छायाचित्र शामिल हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook