ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : सभी लघु वनोपज खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य की जानकारी चस्पा करने के निर्देश
कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर, के द्वारा राज्य के समस्त कलेक्टरों को पत्र जारी करते हुए वर्ष 2020-21 में भारत सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत लघु वनोपज खरीदी के संबंध में निर्देश दिये गये हैं।

जारी निर्देश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में वनांचल में निवास करने वाले ग्रामीणों को उनके द्वारा संग्रहित लघु वनोपज का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना तथा लघु वनोपज प्रसंस्करण को बढ़ावा प्रदान करने हेतु वनधन विकास केन्द्र योजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा किया जा रहा है।

जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रायः यह देखने में आया है कि व्यपारियों द्वारा संग्राहकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी की जाती है। इसका मुख्य कारण संग्राहकों को न्यूनतम समर्थन मूल्य, संघ दर के संबंध में जानकारी का अभाव है।

इस हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य, संघ दर के व्यापक प्रचार - प्रसार हेतु संघ द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रचार - प्रसार कार्यकम चलाए जा रहे हैं । ग्रामीणों को उनके वनोपज हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दर न प्राप्त हो, इसके लिए यह आवश्यक है कि व्यापारियों के क्रय केन्द्र में भी न्यूनतम समर्थन मूल्य की जानकारी चस्पा की जावे ताकि ग्रामीण जागरूक हो सके ।  इस हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य की जानकारी व्यापारियों के क्रय केन्द्र में चस्पा किया जाना अनिवार्य किया जावे ।

जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि जिला भ्रमण के दौरान उक्त वनधन केन्द्रों के अंतर्गत प्राथमिक प्रसंस्करण कार्य की समीक्षा तथा स्व सहायता समूहों का मार्गदर्शन किया जावे, ताकि लघु वनोपज प्रसंस्करण कार्य को बढ़ावा दिया जाकर समूहों एवं संग्राहकों के आय वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook