महासमुंद : धान खरीदी के काम में लगे कर्मचारियों का हुआ कोरोना जांच, 17 की रिपोर्ट पॉज़िटिव
जिला प्रशासन के द्वारा किसानो और समिति के कर्मचारियो से सोशल डिस्टैंसिंग एवं सुरक्षा मानको का पालन करने की पुनः अपील
महासमुंद : महासमुंद के सभी धान खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य में लगे समिति के कर्मचारियो की कोविड -19 की जांच का कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा धान खरीदी केन्द्रों में भी कोरोना जांच टीम द्वारा कोरोना लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्तियों - कर्मचारियों की जाँच की जा रही है ।
महासमुंद ज़िले के पिथौरा विकासखंड के अंतर्गत पेण्ड्रावन, जगदीशपुर, भस्करापाली, घोंच, परसदा, भुरकोनी इत्यादि धान खरीदी केंद्रों में कार्यरत कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच की गई जिसमें 17 कर्मचारियों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । इन सभी कर्मचारियों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराते हुए आइसोलेशन में लिया गया है ।
इसी कड़ी में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर तहसील पिथौरा के अंतर्गत सभी धान उपार्जन केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 18 एवं 19 दिसम्बर को धान खरीदी कार्य मे लगे कर्मचारियों की कोविड जांच हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी तारा अग्रवाल और विकासखण्ड कार्यक्रम समन्वयक जयकांत विश्वकर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18 दिसम्बर को महासमुंद ज़िले के पिथौरा विकासखंड के अंतर्गत पेण्ड्रावन, जगदीशपुर, भस्करापाली, घोंच, परसदा, भुरकोनी इत्यादि धान खरीदी केंद्रों में कार्यरत कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच की गई जिसमें 17 कर्मचारियों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है ।
इन सभी कर्मचारियों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराते हुए आइसोलेशन में लिया गया है और आवश्यक मार्गदर्शन स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी और इंसीडेंट कमांडर पिथौरा ने धान खरीदी कार्य में लगे सभी कर्मचारियों और मजदूरों से अपील की है कि वे सभी इस अभियान में शामिल होकर अपनी कोविड जांच अवश्य करा लें और साथ ही धान खरीदी केंद्र में आने वाले किसान भी मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन अवश्य करें।
एक दिसंबर से समर्थन मुल्य पर धान खरीदी शुरू हुए दो सप्ताह से अधिक समय बीतने के पश्चात् जिले के 60303 कृषकों से अब तक 196413 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। कोविड -19 की वर्तमान परिस्थितियों में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए मास्क और अन्य सुरक्षा मानकों के समुचित उपयोग की अपील जिला प्रशासन के द्वारा बार-बार किसानों एवं धान खरीदी में लगे कर्मचारियों से की गई है।
Leave A Comment