बलरामपुर : विकासखण्ड फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
राज्य सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों, विकास कार्यांे और योजनाओं पर आधारित है फोटो प्रदर्शनी
बलरामपुर : राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने के अवसर पर विकासखण्ड स्तरीय विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 21 दिसम्बर को विकासखण्ड शंकरगढ़ के साप्ताहिक बाजार शंकरगढ़ में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार 22 दिसम्बर मंगलवार को विकासखण्ड वाड्रफनगर के साप्ताहिक बाजार पेण्डरी, 23 दिसम्बर बुधवार को विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के साप्ताहिक बाजार बागरा, 24 दिसम्बर गुरूवार को विकासखण्ड राजपुर के साप्ताहिक बाजार बरियो, 28 दिसम्बर सोमवार को विकासखण्ड कुसमी के साप्ताहिक बाजार चान्दो में विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।
जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों, विकास कार्यांे और योजनाओं को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, राम वन गमन पर्यटन परिपथ का विकास, वन आश्रितों के कल्याणकारी योजनाओं, नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी, ग्रामीण विकास, सार्वभौम पीडीएस, गढ़ कलेवा योजना, साफ पेयजल की आपूर्ति-हमारा लक्ष्य, महिलाओं का ध्यान स्वालम्बन का सम्मान, परम्परागत निवासी को न्याय, लाॅकडाउन में बना मनरेगा सबके रोजगार का साधन, छत्तीसगढ़ के नक्शे में नई 23 तहसीलों का उदय, लोक पर्व, लोक आस्था को मिला भरपूर सम्मान आदि योजनाओं से संबंधित छायाचित्र लगायी जायेगी।
Leave A Comment