ऊर्जा संरक्षण और दक्षता विषय पर होगी चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता
स्पर्धा में शामिल होने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर
कोरिया: छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के कोरिया जिला प्रभारी ने बताया कि भारत सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा कोरिया जिले में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2020 के तहत जिला स्तरीय चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का विषय ऊर्जा संरक्षण व ऊर्जा दक्षता है। स्पर्धा में शामिल होने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर निर्धारित की गई है।
इस कार्यक्रम के तहत जिला षिक्षा अधिकारी के सहयोग से जिले के निजी व शासकीय स्कूलों में आॅनलाइन चित्रकारी व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों को निर्देष जारी किए गये हैं। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसमें कक्षा 5वीं से 8वीं के लिए तथा कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए ग्रुप बनाए गए हैं। चित्रकला में ग्रुप ए व ग्रुप बी के लिए प्रथम पुरस्कार 5 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 3 हजार रूपए एवं तृतीय पुरस्कार 2 हजार रूपए तथा स्लोगन के लिए ग्रुप ए व बी के लिए प्रथम पुरस्कार 3 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रूपए एवं तृतीय पुरस्कार 1 हजार रूपए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा सेल्फी ई-प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के निवासी सोषल मीडिया यूजर्स अपना रजिस्ट्रेषन करा सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नही है। प्रथम श्रेष्ठ पोस्ट करने वाले 200 प्रतिभागियों को 500 रूपए तक का पुरस्कार दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के जिला कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
Leave A Comment