ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : धान खरीदी केंद्र तक पहुंच रहे पर्याप्त बारदाने

पिथौरा अनुविभाग के अंतर्गत धान खरीदी केंद्रों में सोमवार को 1.22 लाख एचडीपीई बारदाने पहुंच गये
No description available.

महासमुंद : जिला महासमुंद में धान खरीदी का कार्य सुचारू ढंग से जारी है। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के लिये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 1 दिसंबर से चल रहा है। विगत सप्ताह के अंत में जिला प्रशासन के द्वारा 6.50 लाख एचडीपीई बारदाने चालू सप्ताह की सुचारू धान खरीदी के लिये जारी किये गये थे। सोमवार को अधिकांश धान खरीदी केंद्रों पर एचडीपीई बारदाने की खेप पहुंच गई। पिथौरा अनुविभाग के अंतर्गत धान खरीदी केंद्रों में सोमवार को 1.22 लाख एचडीपीई बारदाने पहुंच गये। इसके साथ ही पीडीएस बारदाने और मिलर से प्राप्त बारदानों की आपूर्ति भी की जा रही है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के द्वारा विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किये गये हैं कि विभागीय समन्वय के द्वारा सभी धान खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य का कार्य सुचारू रूप से जारी रहे।

 अपर कलेक्टर श्री जोगेंद्र नायक के द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को खाद्य विभाग, जिला विपणन अधिकारी,  नोडल जिला सहकारी बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाओं की माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी कडी में  अनुविभागीय अधिकारी(रा) पिथौरा के द्वारा तहसीलदार के साथ अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले उपार्जन केंद्रों के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी के कार्य की समीक्षा की गई जिसमें सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बारदानों की आपूर्ति और उठाव की जानकारी ली गई और सीमांत और लघु कृषकों के टोकन प्राथमिकता से जारी करने के निर्देश दिये गये।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook