ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया :  कलेक्टर श्री राठौर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में अब तक हुए धान खरीदी तथा अवैध धान परिवहन के संबंध में जानकारी ली और लगातार पैनी नजर बनाये रखने के निर्देश दिए।
No description available.

इसी तरह उन्होंने खरीदी केंद्रों में चबूतरा निर्माण की भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है, इसके लिए जरूरी है कि आंगनबाड़ियों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में विद्युत जैसी मूलभूत व्यवस्था दुरूस्त रहे। बैठक में कलेक्टर ने सीएम दर्पण पोर्टल में विभागीय कार्यों की प्रगति दर्ज कराने की भी जानकारी ली।
No description available.

बैठक में कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में होने वाली बैठक की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के पंचायत की बैठक में शामिल होने के निर्देश दिये।
No description available.
इसी तरह उन्होंने गौठानों में चल रहे आजीविका संबंधी गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हुए किसी भी तरह की समस्या आने पर उसकी जानकारी देने के लिए कहा।

आगे कलेक्टर ने श्रम विभाग से पंजीयन की जानकारी प्राप्त की और सभी विभाग के अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्यरत दैनिक वेतन, मजदूरी में काम करने वाले कर्मचारियों का पंजीयन कराने की बात कही।
 
इसी क्रम में उन्होंने गोधन न्याय योजना, चारागाह, किसानों से पैरा कलेक्शन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों में अण्डा वितरण, हाट बाजार क्लिनिक आदि के संबंध में जानकारी लेकर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook