अमेरिकी अदालत ने मस्क के 2018 वेतन पैकेज को असंवैधानिक करार दिया
वाशिंगटन : अमेरिका की एक अदालत ने ईलॉन मस्क के लिए टेस्ला में तय किए गए 46,000 करोड़ से ज्यादा के मुआवजा पैकेज को खारिज करने का अपना फैसला बरकरार रखा। डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी की जज कैथलीन मैककॉर्मिक ने कहा कि जून में शेयरहोल्डर्स की वोटिंग के जरिए मस्क के इस पैकेज को मंजूरी दिलाने का टेस्ला का प्रयास उनके जनवरी में दिए फैसले को बदल नहीं सकता। उन्होंने इसे बहुत ज्यादा और शेयरहोल्डर्स के लिए अनुचित बताया था।
जज ने टेस्ला के इस प्रयास में कई गलतियां पाईं। इसमें शेयरहोल्डर्स को दिए गए दस्तावेजों में गलत जानकारी दी गई थी, जिससे वोट के प्रभाव को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने अपने फैसले में कहा, फैसले को बदलने का अनुरोध खारिज किया जाता है। उन्होंने आगे कहा, टेस्ला की टीम ने तर्कों में नए तरीके अपनाए, लेकिन उनके ये तर्क कानून के खिलाफ जाते हैं।
टेस्ला ने मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान दिया कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी। मस्क ने कहा, कंपनी के फैसले शेयरहोल्डर्स के हाथ में होने चाहिए, जजों के नहीं। अदालत ने शिकायतकर्ता रिचर्ड टॉरनेटा के वकीलों के लिए 2,800 करोड़ फीस तय की, जो उनकी 45,000 करोड़ की मांग से काफी कम है। डेलावेयर कानून के मुताबिक शुल्क की गणना का तरीका सही था, लेकिन कोर्ट ने कहा कि इतना बड़ा भुगतान अनुचित लाभ होगा।
मस्क ने यह भी कहा कि टेस्ला कभी ऑटो इंडस्ट्री का मजाक बनती थी, लेकिन मॉडल 3 की सफलता ने सब कुछ बदल दिया। उन्होंने यह दावा भी किया कि उन्होंने भुगतान योजना बनाने में कोई भूमिका नहीं निभाई और न ही बोर्ड के साथ इस पर चर्चा की। डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी अमेरिका की बड़ी कंपनियों के लिए एक प्रमुख कोर्ट है, जहां दो-तिहाई फ़ॉर्च्यून 500 कंपनियां रजिस्टर्ड हैं। सोमवार को मस्क ने एक्स पर ऐसी पोस्ट शेयर कीं, जिनमें कंपनियों को डेलावेयर छोड़ने की सलाह दी गई थी। (एजेंसी)
Leave A Comment