ब्रेकिंग न्यूज़

 केरल के सीएम की बेटी वीणा, पार्टी के पीए मोहम्मद रियास से करने जा रही हैं शादी
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के घर शहनाई बजने जा रही है, जी हां, 15 जून को उनकी बेटी वीणा टी की शादी डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल प्रेसीडेंट पीए मोहम्मद रियास से होने जा रही है, इंडियन एक्सप्रेस अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद रियास छात्र नेता हैं और वीणा बेंगलुरु की एक स्टार्टअप फर्म की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जबकि मोहम्मद रियास केरल के ही कोझीकोड के रहने वाले हैं और सीपीएम की स्टेट कमेटी के मेंबर हैं।

आपको बता दें कि वीणा और रियास दोनों की ही ये दूसरी शादी है, दोनों ही पहले से तलाकशुदा हैं, पहली शादी से वीणा को एक बेटा है, जबकि रियास को दो बेटे हैं, हालांकि सीएम के परिवार की ओर से इस बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है, जबकि डीवाईएफआई के एक नेता ने कहा कि दोनों पांच साल से अधिक समय से तलाकशुदा हैं और एक-दूसरे को जानते हैं और शादी का फैसला केवल उनके द्वारा लिया गया, यह पूरी तरह से एक निजी मामला है, ऐसे में देखना होगा कि जब देश में कोरोना संकट चल रहा है तो ऐसे में सीएम की बेटी की शादी किस तरह से होती है।

गौरतलब है कि 76 वर्ष के पिनाराई विजयन केरल के वर्तमान मुख्यमंत्री और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं। उनका जन्म कन्नूर जिले के एक गरीब परिवार में हुआ था, और पेरलास्सेरी हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी, इसके बाद वह सरकारी ब्रेनन कॉलेज से आगे की पढ़ाई की, उन्होंने 1964 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ज्वाइन की और सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया।

उन्होंने 1986 में कन्नूर जिला सचिव चुने जाने से पहले, कन्नूर में जिला समिति और जिला सचिवालय के सदस्य होने सहित पार्टी में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। आखिरकार, वह 1998 में केरल राज्य सचिव बने। मुख्यमंत्री का ताज पहने जाने से पहले, उन्होंने केरल राज्य में विद्युत मंत्री और सहकारी समिति सहित महत्वपूर्ण विभागों को संभाला था।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook