ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में देश में 2.57 लाख नए कोरोना केस, 4194 ने गंवाई जान
एजेंसी 

नई दिल्ली : केंद्र और राज्य सरकारों की कोशिशें धीरे-धीरे रंग ला रही हैं, जिस वजह से कोरोना के रोजाना केस की संख्या अब 2.5 लाख के आसपास पहुंच गई। अभी कुछ दिन पहले तक ये आंकड़ा 4 लाख के पार चला गया था। ऐसे में नए मामलों में गिरावट से जनता ने भी राहत की सांस ली है। हालांकि एक चिंता अभी भी बनी हुई है, क्योंकि केस तो कम हो रहे, लेकिन मृतकों का आंकड़ा अभी भी अपने उच्चतम स्तर पर बना हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 2,57,299 नए मरीज पाए गए। इससे साथ ही 4194 लोगों की मौत हुई, जबकि 3,57,630 ने इस महामारी से जंग जीत ली। ऐसे में देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2,62,89,290 हो गई है, जिसमें से 2,95,525 ने इस बीमारी की वजह से जान गंवाई और 2,30,70,365 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वहीं देशभर में एक्टिव केस की संख्या भी अब 29,23,400 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कुल 19,33,72,819 वैक्सीन डोज लोगों को दी जा चुकी है।

ये हैं सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र- 55,27,092 कर्नाटक- 23,67,742 केरल- 22,93,633 तमिलनाडु- 17,70,988 उत्तर प्रदेश- 16,59,212

दक्षिण भारत अभी भी चपेट में वैसे आंकड़े भले ही 4 लाख से घटकर 2.5 लाख के आसपास पहुंच गए हैं, लेकिन चिंता अभी कम नहीं हुई है। मौजूदा वक्त में दक्षिण भारत के कई राज्यों में केस अनुमान के हिसाब से ज्यादा हैं। जिस वजह से केरल और कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई और 7 जून तक बढ़ा दिया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook