छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट : प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 10.30 प्रतिशत... 5625 नए व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए...
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज 54 हजार 600 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 10.30 प्रतिशत
आज 19 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 10.30 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 54 हजार 600 सैंपलों की जांच में से 5625 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश के इन जिलों में 100 से कम कोरोना संक्रमित पाए गए
आज 19 जनवरी को जिला कोण्डागांव में 98 बालोद एवं सूरजपुर में 89-89, बलौदाबाजार में 87, मुंगेली में 83, बस्तर 74, महासमुन्द 55, सुकमा में 46, बीजापुर में 41, जीपीएम में 37, कबीरधाम में 30, दंतेवाडा में 25, गरियाबंद में 24, बेमेतरा में 18 एवं बलरामपुर में 18 कोरोना संक्रमित पाए गए।
प्रदेश के 07 जिलों में पॉजिटीविटी दर 05 प्रतिशत से कम है आज 19 जनवरी को जिला बीजापुर, बस्तर, दंतेवाडा, बलौदाबाजार, बेमेतरा, एवं कबीरधाम में पॉजिटीविटी दर 5 प्रतिशत कम रही।
छ.ग. राज्य में कोरोना के इलाज हेतु उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी लिंक https://govthealth.cg.gov.in/ के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। 05 सितम्बर 2020 के बाद हुए कोविड जांच की रिपोर्ट website: www.cghealth.nic.in पर आप देख सकते है।
यहां देंखे पूरी जानकारी-



Leave A Comment