- Home
- मुख्य समाचार
-
मुंबई। स्वामीनारायण भुज मंदिर (नारायण देव गादी) के स्वामी कृष्णस्वरूप दास के 'पीरियड्स में महिलाएं खाना बनाएंगी तो अगले जन्म में वे कुतिया बनेंगी' वाले बयान पर बवाल मच गया है, अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के बाद बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी इस मसले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दो ट्वीट किए हैं।
अनुभव सिन्हा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि इनका कोई गलती नहीं हैं। सब हमारा गलती है। ठीक है???? और दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है कि "ऐसा होगा हिंदू राष्ट्र, चाहिए?" , अनुभव का यह ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोग अनुभव के ट्वीट पर काफी रिएक्शन दे रहे हैं, कुछ ने लिखा है कि पता नहीं लोग इन साधु बाबा लोगों के पास क्यूं जाते हैं। सारी कहानियां पोथी पुराण इंटरनेट पर हिन्दी में उपलब्ध हैं। भगवान तक पहुंचने के लिए दलाल क्यों जरूरी है ये बात समझ नहीं आती।' तो कुछ ने लिखा है कि और जो खाएगा वो आरएसएस का प्रचारक बनेगा।
दरअसल गुजरात के भुज स्थित स्वामीनारायण मंदिर के स्वामी कृष्णस्वरूप दास ने महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया है, स्वामी कृष्णस्वरूप ने कहा कि अगर महिलाओं को पीरियड्स आ रहे हैं तो उन्हें इस दौरान खाना नहीं बनाना चाहिए, यह पक्का है कि यदि पुरुष मासिक धर्म के चक्र से गुजर रहीं महिलाओं के हाथ का बना खाना खाते हैं तो वे अगले जन्म में बैल बनेंगे, उन्होंने कहा कि पीरियड्स के दौरान अगर महिला किचन में पति के लिए खाना बनाती है तो निश्चित तौर पर वह कुतिया के रूप में पुनर्जन्म लेंगी।
बता दें कि स्वामी कृष्णस्वरूप दासजी भुज मंदिर के उपदेशक हैं। उन्होंने गुजराती भाषा में जो उपदेश दिया है उसका वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है। यही नहीं स्वामी ने ये भी कहा कि पीरियड्स से गुजर रही महिला के हाथ से बना हुआ खाना आप खाते हैं तो उसके दोषी आप भी हैं,शास्त्रों में इन चीजों के बारे में साफ-साफ लिखा है। -
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है, उन्होंने मंगलवार देर रात तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है, मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है, उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। बता दें कि मंगलवार शाम को जम्मू और कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने त्राल में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था, सुरक्षा बलों ने इसके बाद इलाके को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए।
मालूम हो कि 5 फरवरी को भी श्रीनगर के लावेपोरा में भी एक एनकाउंटर हुआ था, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे और एक आतंकी को घायल अवस्था में पकड़ा गया था, जिसकी भी बाद में मौत हो गई थी, इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली थी, आतंकी संगठन की मीडिया विंग अमाक पर संगठन ने लिखा था कि उसके आतंकियों ने सीआरपीएफ पर हमला बोला और सुरक्षाबल को काफी नुकसान पहुंचाया है। इस एनकाउंटर में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ था। -
एजेंसीप. बंगाल : बंगाली फिल्मों के जाने माने अभिनेता एवं तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तपस पॉल का मंगलवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 61 साल के थे। परिवारिक सूत्रों ने बताया कि पॉल अपनी बेटी से मिलने मुम्बई गए थे। कोलकाता लौटते समय मुम्बई हवाई अड्डे पर उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें जुहू के एक अस्पताल ले जाया गया,जहां सुबह करीब चार बजे उनका निधन हो गया। उन्हें हृदय संबंधी बीमारियां थीं और पिछले दो साल से लगातार उनका इलाज चल रहा था।
पॉल कृष्णानगर से दो बार सांसद और अलीपुर से विधायक रह चुके हैं। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी है। सीबीआई ने 2016 में रोज़ वैली चिटफंड मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था और करीब 13 महीने बाद उन्हें जमानत मिली थी। इसके बाद से ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी।
उन्होंने 'साहेब (1981), 'परबत प्रिया (1984), 'भालोबाशा भालोबाशा (1985), 'अनुरागर चोयन (1986) और 'अमर बंधन (1986) जैसी कई हिट फिल्में दी। फिल्म 'साहेब (1981) के लिए उन्हें 'फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। -
संगरूर : पंजाब के संगरूर में आज शनिवार दोपहर एक स्कूल वैन में आग लग गई. हादसे में 4 बच्चों की झुलसने से मौत हो गई. हादसे में 8 बच्चों को बचा लिया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि वैन में 12 बच्चे सवार थे. वैन में आग लगने का कारण गैस का रिसाव बताया जा रहा है। यह वैन शिवपुरी लिंक रोड स्थित सेंट जोसिफ स्कूल की थी। आग इतनी भयानक थी कि पूरी वैन जलकर खाक हो गई है.
-
दिल्ली : दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के वसुंधरा से प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के घर के बाहर खड़ी कार रात डेढ़ बजे चोर उड़ा ले गए। कार चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कुमार विश्वास अपने परिवार के साथ वसुंधरा सेक्टर तीन में रहते हैं। शनिवार रात काले रंग की एक कार में सवार होकर आए कुछ बदमाश सेक्टर तीन स्थित कुमार विश्वास के घर के बाहर खड़ी उनकी एसयूवी कार चोरी कर ले गए।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में काली कार में आए चोर एसयूवी कार चोरी करके ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन का कहना है कि कुमार विश्वास के मैनेजर वरदान शर्मा की तरफ से शिकायत दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फेरबदल किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केरल, मध्य प्रदेश और सिक्किम राज्य में अपने प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं। विष्णु दत्त शर्मा को मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वो राकेश सिंह की जगह लेंगे। वहीं दल बहादुर चौहान को सिक्किम बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा के सुरेंद्रन को केरल बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है।
-
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने डॉ. कफील पर रासुका लगाए जाने को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक डॉक्टर नहीं, बल्कि 'ठोक देंगे' जैसे बयान देने वाले असलियत में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. औवेसी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'उत्तर प्रदेश में दलितों, मुस्लिमों और विरोधियों के खिलाफ योगी सरकार लगातार रासुका का इस्तेमाल कर रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक डॉक्टर खतरा नहीं है. एक मुख्यमंत्री जो 'ठोक देंगे' और 'बोली नहीं तो गोली' जैसे बयान देता है, वह पक्का राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.'बता दें, संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के सिलसिले में मथुरा जिला कारागार में कैद डॉ कफील खान की जमानत पर शुक्रवार को रिहाई से पहले ही उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा दिया गया है.
उप्र स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने खान को मुम्बई हवाईअड्डा से 29 जनवरी को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को मथुरा के जिला कारागार से रिहा किए जाने से पहले उन पर रासुका लगा दिया गया. इस तरह, 10 फरवरी को अलीगढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें जमानत पर रिहा किए जाने के लिए दिए गए आदेश पर अमल की उम्मीद समाप्त हो गई. -
मीडिया रिपोर्ट
पूर्व आईएएस शाह फैसल पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट (PSA) लगाया गया है. शाह फैसल पर प्रशासन ने PSA के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. IAS की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने वाले शाह फैसल जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) के अध्यक्ष हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद शाह फैसल को पिछले साल 14 अगस्त को सीआरपीसी की धारा 107 के तहत हिरासत में लिया गया था. बाद में उन्हें कस्टडी में लेकर एमएलए हॉस्टल में रखा गया था. अभी ये तय नहीं है कि शाह फैसल को उनके घर में शिफ्ट किया जाएगा अथवा एमएलए हॉस्टल में ही रखा जाएगा.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बाद प्रशासन ने हाल ही में राज्य के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला. पीडीपी नेता और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, अली मोहम्मद सागर, सरताज मदनी, हिलाल लोन और नईम अख्तर पर भी पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
क्या है PSA
पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट जम्मू कश्मीर का एक विशेष कानून है. इसे 1978 में फारूक अब्दुल्ला के पिता शेख अब्दुल्ला ने लागू किया था. ये कानून किसी भी शख्स को एहतियान हिरासत में लेने से जुड़ा है. इस कानून के प्रावधानों के मुताबिक राज्य सरकार किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बिना केस चलाए उसे दो साल तक जेल में रख सकती है.
कहा जा सकता है कि ये कानून देश के दूसरे हिस्सों में लागू राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) जैसा है, लेकिन देश में NSA लागू होने से दो साल पहले ही जम्मू कश्मीर में PSA लागू हो चुका था. -
नई दिल्ली। दिल्ली के गार्गी कॉलेज में कथित छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किए गए 10 लोगों को जमानत मिल गई है। साकेत कोर्ट ने आरोपियों को 10-10 हजार रुपए के मुचलके पर छोड़ा है। इससे पहले बुधवार को कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ के सबूत नहीं मिले हैं। 6 फरवरी को गार्गी कॉलेज में फेस्ट के दौरान छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था। छात्राओं ने 9 फरवरी को अपना विरोध दर्ज कराते हुए प्रदर्शन किया था और हौजखास थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद बुधवार को इन आरोपियों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
पुलिस के अनुसार, जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। ये एनसीआर की सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के छात्र हैं। सीसीटीवी से पता चलता है कि ये सभी कॉलेज में जबरदस्ती घुसे और कॉलेज के गेट को तोड़ डाला। इन आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ में शामिल होने की सबूत नहीं मिले हैं।
बता दें कि छात्राओं ने हौजखास पुलिस थाने में आईपीसी के सेक्शन 452, 354, 509 और 34 के तहत केस दर्ज कराया था। डीसीपी ए ठाकुर ने बताया कि 11 टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस टीम कई तकनीकी विवरणों की भी जांच कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस ने एनसीआर के कई इलाको में संदेहास्पद लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी है। -
दिल्ली : सार्वजनिक सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति इंद्रा बनर्जी की पीठ ने आज सुनवाई की। उमर अब्दुल्ला मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को नोटिस जारी किया है। अब इस मामले की सुनवाई 2 मार्च को होगी। बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला पायलट ने याचिका डाल हिरासत में लिए गए अपने भाई उमर अब्दुल्ला की रिहाई की मांग की है।
याचिका शुक्रवार को सुनवाई के लिए लिए दो न्यायाधीशों की नयी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध की गई थी। इस नयी पीठ में न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी भी हैं। न्यायमूर्ति एम एम शांतनगौडर बुधवार को बिना कोई कारण बताए मामले में सुनवाई से अलग हो गए थे। इससे पहले सारा पायलट की याचिका न्यायमूर्ति एन वी रमन्ना, न्यायमूर्ति एम एम शांतनगौडर और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की तीन सदस्यीय पीठ के सामने सुनवाई के लिए आयी थी।
पायलट ने 10 फरवरी को शीर्ष अदालत का रूख कर जम्मू कश्मीर जन सुरक्षा कानून 1978 के तहत अपने भाई की हिरासत को 'अवैध' बताया और कहा कि शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर उनसे किसी खतरे का सवाल ही नहीं उठता। याचिका में पीएसए के तहत पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हिरासत में रखने के पांच फरवरी के आदेश को खारिज करने और उन्हें अदालत के समक्ष हाजिर करने की मांग की गयी।
दरअसल, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामले दर्ज किए जाने के लिए नेकां नेता की पार्टी की आंतरिक बैठकों की कार्यवाहियों और सोशल मीडिया पर उनके प्रभाव तथा पीडीपी प्रमुख के 'अलगाववादी' समर्थक रुख का अधिकारियों ने जिक्र किया है। -
लखनऊः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विवादित भाषण देने के आरोपी गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के निलंबित डॉक्टर कफील खान के खिलाफ यूपी पुलिस ने नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) लगा दिया है. वह फिलहाल मथुरा जेल में हैं. इस मुकदमे में 10 फरवरी के बाद डॉ. कफील की रिहाई की तैयारी चल रही थी. हालांकि, अब रिहाई मुश्किल हो गई है.
जमानत के आदेश देर से पहुंचने के कारण गुरुवार को मथुरा जिला कारागार से रिहाई नहीं हो पाई थी. मथुरा जेल अधिक्षक शैलेंद्र मैत्री ने ये जानकारी दी. डॉक्टर कफील खान पर पिछले साल 12 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) ने कफील को जनवरी में मुंबई से गिरफ्तार किया था. डॉक्टर कफील खान को गिरफ्तार करने के लिए यूपी एसटीएफ लगाने पर सवाल भी उठे थे. हालांकि उस समय पुलिस का कहना था कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत डॉक्टर कफील खान की गिरफ्तारी हुई है.गौरतलब है कि गत वर्ष अगस्त माह में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. कफील खान उस समय मीडिया की सुर्खी बन गए थे जब वहां एक साथ बड़ी तादाद में बच्चों की मौत हो गई थी. जिसका कारण ऑक्सीजन की कमी बताया गया था और इस मामले में राज्य सरकार द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया था. -
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां व्यापार में घाटा होने से परेशान एक शख्स ने पहले बीवी-बच्चों की हत्या कर दी और बाद में खुद आत्महत्या कर ली। मरने से पहले व्यापारी ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित जान देने जा रहा है। जब तक पुलिस पहुंची चारों ने जान दे दी थी। घटना वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के नचनीकुंआ मुकीमगंज इलाके की है।
-
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से लालू यादव की पार्टी राजद को एक बड़ा झटका लग सकता है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा है कि वह जल्द ही जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल होंगे। चंद्रिका राय लालू प्रसाद यादव के समधी भी हैं। चंद्रिका की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ बड़े धूम-धाम से हुई थी। लेकिन कुछ ही महीनों बाद तेज प्रताप ने ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए मुकदमा कर दिया। फिलहाल यह मामला विचाराधीन है और इसके बाद से ही दोनों परिवारों के बीच दूरियां लगातार बढ़ती जा रही है।
राय ने दावा किया है कि राजद के अन्य नेता भी मौजूदा नेतृत्व से नाराज हैं और बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार से हाथ मिला सकते हैं। महागठबंधन की सरकार में बिहार के परिवहन मंत्री रह चुके चंद्रिका राय ने 2019 में राजद के टिकट पर सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे। हालांकि इस चुनाव में वे हार गए थे।
तेज प्रताप यादव द्वारा तलाक का मुकदमा दायर करने के बाद भी ऐश्वर्या लंबे समय तक राबड़ी देवी के आवास पर ही रह रही थी। लेकिन दो महीने पहले अपने ससुराल वालों पर घर से जबरन निकालने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। फिलहाल ऐश्वर्या अपने मायके में रह रहीं हैं। राय ने कहा, “मैं जल्द ही एक घोषणा कर सकता हूं … मुझे नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।”
-
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक राज्य संस्कृति पुरस्कार देने का फैसला किया है। योगी सरकार ने अखिलेश सरकार की महत्वाकांक्षी यश भारती पुरस्कार को बंद कर दिया है। इसी के साथ यश भारती से सम्मानित लोगों को दी जाने वाली मासिक पेंशन भी बंद कर दी गई है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक यश भारती को खत्म कर इसकी जगह नया पुरस्कार शुरू करने का निर्णय गुरुवार को लिया गया। ये निर्णय पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। नए पुरस्कार में कुछ नए क्षेत्रों को शामिल करने का निर्देश सरकार की ओर से दिया गया है। इसके अलावा यश भारती में शामिल कुछ क्षेत्र बाहर कर दिये गए हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर दिये जाने वाले इस पुरस्कार की इनामी राशि 6 लाख रुपये होगी। इसके अलावा 23 अन्य पुरस्कार भी दिये जाएंगे। जिन्हें कई बड़ी शख्सियतों के नाम पर रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इन पुरस्कारों की इनामी राशि 2-2 लाख रुपये होगी।
अखिलेश सरकार द्वारा दिये जाने वाले यश भारती पुरस्कार के दायरे में फिल्म, आकाशवाणी, निर्देशन, साहित्य विज्ञान और खेल आदि विधाएं आती थीं। इन छेत्रों को योगी सरकार द्वारा दिये जाने वाले नए पुरस्कार से बाहर कर दिया गया है। इनकी जगह योगी सरकार ने लोक संगीत, शास्त्रीय संगीत, आधुनिक और परंपरागत कला, रामलीला, नौटंकी, मूर्तिकला, लोक बोलियां, लोक गायन, लोक नृत्य आदि को शामिल किया है। -
भाषा की खबरलखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कचहरी परिसर में देसी बम वकील संजीव लोधी के चैम्बर पर फेंका गया. संजीव लोधी ने इस वारदात के पीछे अन्य वकील जीतू यादव का हाथ होने की बात कही है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कचहरी में गुरुवार को दिनदहाड़े एक वकील पर बम से हमला किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कचहरी परिसर में कुछ लोगों ने वकील संजीव लोधी पर बमों से हमला किया. उनमें से एक बम फटा जबकि बाकी दो में धमाका नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. मामले की जांच कर रही है.
इस बीच, वकील संजीव लोधी ने बताया कि उन्होंने कुछ न्यायिक अधिकारियों की उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी. इसे लेकर लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जीतू यादव, सुधीर यादव और अन्नू यादव उन्हें शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहे थे.
लोधी का आरोप है कि गुरुवार को एजाज और आजम तथा करीब 10 अन्य लोग आये और उन पर बम से हमला कर दिया. उनमें से एक बम फटा. बाकी दो नहीं फटे. वारदात के बाद हमलावर असलहा लहराते हुए भाग गये. उन्होंने बताया कि उनके साथ—साथ वकील श्यामसुंदर और प्रमोद लोधी को भी मामूली चोटें आयी हैं. लोधी ने मांग की कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. -
गुवाहाटी : असम सरकार ने अगले एक दो महीने में 614 सरकार द्वारा वित्तपोषित मदरसा और 101 संस्कृत संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है। साथ ही बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने इन संस्थानों को उच्च और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में बदला जाएगा। असम के वित्तमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार ने आम लोगों के पैसे को धार्मिक शिक्षा पर खर्च नहीं करने का फैसला लिया है।
हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'अरबी और धार्मिक पाठ पढ़ाना सरकार का काम नहीं है। एक धर्मनिरपेक्ष देश में धार्मिक शिक्षा को सरकार द्वारा वित्तपोषित नहीं किया जा सकता है। अगर सरकार द्वारा संचालित मदरसों में धार्मिक बातें पढ़ाने की अनुमति दी जाती है तो फिर गीता या बाइबिल को भी सरकारी फंड से पढ़ाया जाना चाहिए।' बता दें कि सरकार हर साल मदरसों में 3 से 4 करोड़ और संस्कृत संस्थानों में एक करोड़ रुपये खर्च करती है। हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'इन मदरसों में कार्यरत अध्यापक कहीं और रोजगार की चिंता किए बिना घर पर रह सकते हैं। सरकार उनके रिटायरमेंट तक सैलरी देती रहेगी।'
इसी तरह संस्कृत संस्थानों की फंडिंग रोकने पर हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोग यह न कहें कि धार्मिक आधार पर मदरसे को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निजी संस्थानों द्वारा संचालित मदरसे और संस्कृत पहले की तरह काम जारी रख सकते हैं। असम में प्राइवेट मरदसे की संख्या 900 है जिन्हें जमियत उलेमा द्वारा संचालित किया जाता है। -
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का शेड गिरने से नौ लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा प्लेफॉर्म नंबर तीन पर हुआ है। फुटओवर ब्रिज दूसरे प्लेटफॉर्म से जोड़ता है। सभी घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें कुछ को गंभीर चोट आयी है। घटना के बाद स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति उतपन्न हो गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत की भी बात कही जा रही है। हालांकि मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
रेलवे पीआरओ आईए सिद्दकी ने कहा, “फुटओवर ब्रिज के स्लैब का एक छोटा हिस्सा ढहा है। 7-8 लोग घायल हुए हैं। कोई भी हताहत नहीं हुआ है। हम मामले की जांच करेंगे और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संभाला। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिज के जर्जर स्थिति को लेकर कई लोगों ने अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन इसकी मरम्मत के लिए कोई काम नहीं किया गया। वहीं जिस प्लेटफॉर्म पर ब्रिज शेड गिरा है, वहां ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। -
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ठ की फिर से तबियत खराब हो गई है। उन्हें लीवर में परेशानी होने के चलते इलाज के लिए ऋषिकेश के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में भर्ती कराया गया है। एम्स के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकेश त्रिपाठी की देखरेख में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है, इसलिए भर्ती वार्ड में किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही है। आनंद सिंह बिष्ट की सेहत पर अपडेट देते हुए डॉ मुकेश त्रिपाठी का कहना है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है।