ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : जिले मे राम-वन-गमन पथ माॅडल एलईडी वाहन 01 जनवरी से

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ टुरिज्म बोर्ड द्वारा बेमेतरा जिले मे 01 से 03 जनवरी 2021 तक राम-वन-गमन पथ माॅडल (एलईडी स्क्रीन) प्रचार प्रमोशनल वीडियों प्रदर्शन हेतु आडियों सिस्टम आदि युक्त पर्यटन रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जायेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जनवरी को बेतर, दाढ़ी, नवागांवकला, छिरहा, प्रतापपुर, गनिया एवं रात्रि विश्राम नवागढ़। 02 जनवारी को नगर पालिका बेमेतरा, देवरबीजा, साजा, मौहाभाठा, तेन्दुभाठा रात्रि विश्रााम देवकर। 03 जनवारी को सोंढ़, बेरला, सांकरा, हसदा, पिरदा एवं भिंभौरी शामिल है।

कलेक्टर ने जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र जारी कर रथ वाहन के सुचारु संचालन एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook