बेमेतरा : बाबा के द्वारा बताये गये, मार्ग पर चल कर ही देष एवं समाज का विकास संभव-गृहमंत्री श्री साहू
भोइ्रनाभाठा मे गुरुघासीदास जयंती पर्व मे 66 करोड़ 25 लाख रु. के कार्यों का भूमिपूजन
बेमेतरा : प्रदेश के गृह जेल एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज बेमेतरा जिले के ग्राम भोईनाभाठा मे आयोजित गुरुघासीदास जयंती समारोह मे शामिल हुए।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि बाबा गुरुघासीदास ने बाबा ने सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है का संदेश दिया। उन्होने सत्य अहिंसा प्रेम का मार्ग दिखाया है हम उनके द्वारा बताये गये, राह पर चल कर समाज एवं देश का विकास करें।

पूर्वजों ने अच्छाई की जो राह दिखाई है उसे जीवन मे उतारें तभी सार्थकता है। गृहमंत्री ने 66 करोड़ 25 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। समारोह की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा श्री आशिष कुमार छाबड़ा ने की।
गुहमंत्री ने लोगों को आने वाले नये साल की अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नया साल सभी के जीवन मे खुशहाली लायें। बीता हुआ वर्ष 2020 वैश्विक महामारी कोरोना के नाम से जाना जायेगा। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से भारत के अलावा पूरी दुनिया 09 माह तक परेशान रही, कोरोना ने आम लोगों की जीवन शैली बदल कर रख दी है।
गृहमंत्री ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि नया साल 2021 और बेहतर होगा और वैश्विक महामारी जल्द ही समाप्त होगी। गृहमंत्री ने ग्राम भोईनाभाठा मे मुख्य सड़क से आंगनबाड़ी पहुंच मार्ग निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होने लो.नि.वि.विभाग के अधिकारियों को इसका ईस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।
श्री साहू ने सर्वसमाज के लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि शादी ब्याह मे बाहरी आडम्बर एवं दिखावा से दूर रहें, समाज की बुराईयों को दूर करें। उन्होने समाज के विकास शिक्षा पर विशेष रुप से जोर दिया।
विधायक श्री छाबड़ा ने कहा कि बाबा गुरुघासीदास ने सत के मार्ग पर चलने की राह दिखाई उनका ध्येय वाक्य था मनखे-मनखे एक समान। बाबा गुरुघासीदास का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे। आज गृहमंत्री के कर कमलों से बेमेतरा की पुरानी मांग लोलेसरा-ढोलिया-बिलई- भोईनाभाठा-पिपरभट्ठा-चोरभट्ठी मार्ग (वैकल्पिक बेमेतरा बायपास) सड़क का भूमिपूजन किया गया।
कोरोना के चलते साल 2020 हमें बहुत कुछ सीखा गया। आने वाला नया साल 2021 मे कोरोना महामारी से मुक्ति मिलेगी ऐसी कामना करता हुं। विधायक ने लोगों को नये साल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़ ने स्वागत भाषण दिया। बाबा गुरुघासीदास ने सत्य, अहिंसा, त्याग, करुणा का पाठ पढ़ाया। बाबा ने सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
शशिप्रभा ने इस कार्यक्रम मे गृहमंत्री के मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल होने पर उनके प्रति आभार जताया। श्री टीआर जनार्दन ने कहा कि बाबा की सीख सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने की रही है। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा-दीक्षा देकर समाज को आगे बढ़ा सकते हैं। समारोह मे जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग श्रीमती शालिनी यादव, नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुतला साहू, बंशीलाल पटेल, अविनाश राघव, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा श्री मिथलेश वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत भोईनाभाठा श्रीमती ममता पाटील, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बावामोहतरा-चंद्रप्रकाश गायकवाड़ सहित आस-पास के ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Leave A Comment