ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा :  दो बूंद हरबार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार, कलेक्टर ने ली टास्क फोर्स समिति की बैठक
बेमेतरा : राष्ट्रीय पल्सपोलियो दिवस 17, 18 एवं 19 जनवरी 2021 तक आयोजित किया जायेगा। जिसके अंतर्गत जिला बेमेतरा के ब्लाॅको में बने 780 बूथ में शून्य से 05 वर्ष तक के कुल 98037 बच्चों को पोलियों की दो बंूद की खुराक पिलाकर पोलियों वायरस से प्रतिरक्षित किया जायेगा। कलेक्टर श्रीशिव अंनत तायल द्वारा कल शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस, कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित आवश्यक तैयारी के संबंध में जिला स्तरीय बैठक लिया गया।
No description available.
 
            मुख्य चिकित्सा एवंस्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की पल्स पोलियो दिवस के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को माॅस्टरट्रेनर के रूप में तैयार किया गया है, जिनके द्वारा विकासखण्ड स्तर एवं सेक्टर स्तर पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। डाॅ. एस. के. शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डाॅ. शरद कोहाडे, जिला टीकाकरण अधिकारी ने अभियान को सफल संचालित किये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस की सूक्ष्म कार्ययोजना, बूथ व्यवस्था, पर्यवेक्षण, वैक्सीन लाॅजिस्टिक, हाईरिस्क क्षेत्र, मोबाईल टीम, ट्रांजिट टीम, मेला बाजार, के लिए सूक्ष्म कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया गया। कोविड-19 टीकाकरण के बाद प्रतिकुल घटनाओं से निपटने के लिए जिला स्तरीय एईएफआई कमीटी एवं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गयाहै। कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों के संबंध मंे प्रत्येक सप्ताह कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
 
               कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए पल्स पोलियो अभियान के दौरान सामाजिक दुरी, हाथ धोना, मास्क आदि प्रोटोकाॅल का पालन किया जायेगा। कलेक्टर ने अन्य सहयोगी विभाग के फिल्ड कर्मचारियो, शिक्षकों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, ग्रामकोटवारों एवं गांव के गणमान्य नागरिकों को आवश्यक सहयोग करते हुए पल्स पोलियो दिवस का सफल संचालन किये जाने की अपील की एवं राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस के प्रचार-प्रसार, दीवार लेखन, बैनर, माईकिंग आदि माध्यमों से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में कलेक्टर बेमेतरा द्वारा जिले के समस्त जनसमान्य हेतु संदेश देते हुए कहा कि 17 जनवरी 2021 दिन रविवार को अपने शून्य से 05 वर्ष के बच्चों को नजदीकी पोलियों बूथ में लेजाकर दो बूंद पोलियों की खुराक अवश्य पिलाएं एवं भारत को पोलियो मुक्त बनाये रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook