ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा: निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष जूरी पुरस्कार हेतु प्रतिवेदन आमंत्रित
बेमेतरा: -भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओ/पदाधिकारियों को राज्य स्तर पर विशेष जूरी पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। जिसके लिए अपना प्रतिवेदन 10 जनवरी 2021 तक जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया जा सकता है।
 
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2021 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित किसी एक व्यक्ति/संस्था/पदाधिकारी को राज्य स्तर पर 7500 रूपये नगद पुरस्कार, प्रशस्ती पत्र प्रदान किया जायेगा। उक्त पुरस्कार प्राप्त करने हेतु इच्छुक व्यक्ति/संस्था/पदाधिकारी द्वारा समयावधि में संपादित निर्वाचकीय कार्यो में अपने योगदान एवं उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए रंगीन फोटो एवं वीडियो क्लिप/न्यूज पेपर कटिंग को संलग्न कर अपना प्रतिवेदन जिला निर्वाचन अधिकारी को 10 जनवरी 2021 तक प्रस्तुत कर सकते है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook