ब्रेकिंग न्यूज़

 ग्राम पंचायत कांटारोली फिजियोथेरेपी प्रशिक्षण कार्यक्रम

 सूरजपुर  । विकासखंड प्रेमनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत कांटारोली माटी संसाधन केंद्र में एक दिवसीय फिजियोथेरेपी प्रशिक्षण कार्यक्रम मार्गदर्शक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सूरजपुर व सरगुजा जिले  दिव्यांग परिवार व गैर दिव्यांग परिवार के 38 अविभावकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए संस्था के सचिव  नवल के  द्वारा बताया गया कि व्यायाम के जरिये शरीर की मांसपेशियों को सही अनुपात में सक्रिय करने की विधि ही फिजियोथेरेपी कहलाता है, साथ ही संस्था के  केशकुवर  अर्चना अर्पिता एवं तुलेश्वर कुशवाहा  द्वारा फिजियोथेरेपी के अलग-अलग प्रकियाओं की जानकारी देते हुए भौतिक चिकित्सा पद्धति को एक सरल उपचार बताया गया एव यह कब और क्यों जरूरी है ।

इसके क्या लाभ है  सेलिब्रल पाल्सी बच्चों के साथ किस प्रकार की थेरपी कर साधार लाया जा सकता है, इसके साथ -साथ कमर के दर्द,फेक्चर, अस्थमा  आदि की थेरेपी करने की जानकारी प्रदान की गई एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से अविभावकों को दिखाया गया। इसके साथ ही यह बताया गया कि यह एक स्वास्थ्य प्रणाली मानी जाती है जिसमे लोगो का परीक्षण कर उपचार प्रदान की जाती है । कार्यक्रम में मार्गदर्शक सेवा संस्थान से हरि प्रसाद  गुलजार गुलाब दास देवस कुमार  बिजेंद्र  पिन्टू रेखा, टकेश्वर प्रसाद शामिल रहे !
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook