बेमेतरा : कलेक्टर ने किया धान संग्रहण केन्द्र सरदा-लेंजवारा का निरीक्षण
(With TNI News Service inputs)
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज गुरुवार को धान संग्रहण केन्द्र सरदा-लेंजवारा को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने नये धान के संग्रहण का मुआयना किया। जिलाधीश ने फड़ प्रभारी से धान की सुरक्षा एवं बेमौसम बारिश से बचने तिरपाल आदि के व्यवस्था की जानकारी ली।

कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को पुराने धान के उठाव मे तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएमओ ने बताया कि गत वर्ष का धान 4.50 लाख क्विंटल शेष है जिसका मिलर्स द्वारा उठाव किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि कस्टम मिलिंग के लिए राईस मिलर्स को एक लाख क्विंटल का डी ओ काटा जा चुका है। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल, डीएमओ बी एल चंद्राकर उपस्थित थे।


Leave A Comment