कृषि मंत्री ने किया जनपद पंचायत संसाधन केन्द्र जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS

बेमेतरा : प्रदेश के कृषि जैवप्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कल साजा प्रवास के दौरान 60 लाख 85 हजार रुपये की लागत से जनपद पंचायत संसाधन केन्द्र जीर्णोद्धार का लोकार्पण किया।

केबिनेट मंत्री ने मीटिंग हाॅल मे प्रोजेक्टर एवं माइक सिस्टम विधायक निधि से स्वीकृत करने की बात कही। उन्होने विकासखण्ड मुख्यालय साजा मे छत्तीसगढ़ी व्यंजन गढ़कलेवा प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इससे महिला स्व-सहायता समूह के स्वरोजगार का साधन बनेगा।

कृषि मंत्री श्री चौबे ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के गौठान को आजीविका के ठौर के रुप मे विकसित करने को कहा इससे स्व-सहायता समूह आर्थिक रुप से मजबूत होंगे। कार्यक्रम स्थल मे स्वच्छ भारत स्वच्छ साजा पर आकर्षक रंगोली सजाई गई थी।

कार्यक्रम मे जनपद पंचायत अध्यक्ष साजा श्री दिनेश वर्मा, उपध्यक्ष श्रीमती सीमा चंद्राकर के अलावा सर्वश्री-बंशी पटेल, संतोष वर्मा, ओमप्रकश वर्मा, भुनेश्वर चंद्रकार, सरपंच ग्राम पंचायत डोंगीतराई श्रीमती दीपिका देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद पंचायत सीईओ कुमारी कांति ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment